ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior : प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज प्रवास के दौरान शहर के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर, उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्व करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल सहित सभी संबंधित अधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना

प्रभारी मंत्री सिलावट ने सबसे पहले पड़ाव स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मंदिर में आवश्यक कार्य कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदिर के बाहर बैठने वाले लोगों का सर्वे कर पात्र नागरिकों को शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

जल विहार परिसर को लेकर दिए ये निर्देश

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जल विहार में प्रारंभ किए गए पुराने फाउंटेन का अवलोकन किया और जल विहार के जलाशय की साफ सफाई, पानी आदि भरने के साथ जल विहार परिसर को और ज्यादा सुंदर एवं आकर्षक बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

अटल संग्रहालय का अवलोकन किया

इसके साथ ही मंत्री सिलावट ने गोरखी परिसर में बनाए गए अटल संग्रहालय का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया और इसके उचित प्रचार-प्रसार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

सावरकर मार्ग पहुंचकर विकासकार्यों को देखा

मंत्री सिलावट ने स्मार्ट सिटी द्वारा सावरकर मार्ग पर किए जा रहे भीम रोड के विकास को देखा और शेष कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button