
इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चड्डी-बनियान गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। लंबे समय बाद शहर में हत्या और अन्य वारदातें बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस कमिश्नर प्रणाली साफ तौर पर सुस्त दिखाई दे रही है। कमिश्नर प्रणाली के चलते जहां अब अधिकारी और पुलिस स्टाफ केवल थाने की खानापूर्ति करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, अपराधियों पर नकेल कसने में वह नाकामयाब दिख रहे हैं।
चंदन नगर थाना क्षेत्र के फरियादी राहुल कुमार जेना की शिकायत पर 8 से 10 बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी चड्डी-बनियान गिरोह के बदमाश है, जिन्होंने प्रेरणा सदन में घुसकर एक वारदात को अंजाम दिया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में 8 से 10 चड्डी बनियान धारी नकाबपोश बदमाश पहले एक चर्च में आकर वारदात को अंजाम देते हैं। इसके बाद वह सिलसिलेवार चंदन नगर थाना क्षेत्र में कई जगह वारदातों को अंजाम दिया। वहीं पुलिस के हाथ घटना के बाद पूरी तरह से खाली है।
प्रेरणा सदन और हाई लिंक सिटी में की चोरी
चंदन नगर थाना क्षेत्र के बाइपास धार रोड पर मौजूद कॉलोनी प्रेरणा सदन और हाई लिंक सिटी को बदमाशों ने निशाना बनाया। वहां के गार्ड को बंधक बनाकर 8 से 10 चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य कॉलोनी में घुसे और एक-एक कर तकरीबन चार से पांच घरों में उन्होंने दबिश देकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। जब कॉलोनी में 8 से 10 चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य घुसे तो कुछ लोगों ने उन्हें आते हुए भी देखा, लेकिन बदमाशों के हाथों में हथियार भी मौजूद थे, जिसके कारण लोग उनका सामना करने के लिए नहीं निकले।
एक के बाद घर को बनाया निशाना
इधर, फरियादी भारत जो कि खाटू श्याम गए हुए थे। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। जिसे भी बदमाशों ने निशाना बनाया और घर में रखे हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं एक गोडाउन को भी बदमाशों ने निशाना बनाया। वही कॉलोनी में मौजूद एक चर्च में भी बदमाश चोरी की नीयत से घुसे और वहां पर भी मौजूद विभिन्न तरह के कंप्यूटर व अन्य सामान गायब कर दिया। इसी तरह से कई और जगहों पर भी उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
#इंदौर_ब्रेकिंग : #चड्डी_बनियान_गैंग का धार रोड स्थित हाई लिंक सिटी में धावा, गार्ड को बंधक बनाकर पीटा, जमकर मचाया उत्पात, #CCTV फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी #चंदन_नगर_थाना पुलिस, देखें #VIDEO #CCTVFootage #चड्डी_बनियान_गैंग @CP_INDORE@comindore @MPPoliceDeptt #Indore… pic.twitter.com/EMjPWYr0SZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 14, 2023
कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से 8 से 10 बदमाश चड्डी और बनियान में मौजूद है। उनके हाथों में हथियार है। वह एक-एक कर कॉलोनी में घुस रहे हैं और वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो जा रहा है। कॉलोनी के रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले में इतिश्री कर दिया है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- भोपाल परिवार सुसाइड मामला : इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कहा- लोन एप्स है खतरनाक, लोगों को बचने की जरूरत