खेलभोपाल

मिस्टर भोपाल 2023 : अख्तर हुसैन बने चैंपियन ऑफ चैंपियंस, 160 खिलाड़ियों के बीच जीती बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता

कृष्णा सिंह। मानस भवन में मिस्टर भोपाल 2023 बॉडीबिल्डिंग एंड मेंस फिजिक्स चैंपियनशिप फर्स्ट गोल्डन क्लासिक का आयोजन किया गया। इसमें भोपाल के विभिन्न जिम से 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता 8 वेट कैटेगरी में आयोजित की गई। मैन फिजिक्स प्रतियोगिता में सैयद दानिश अली ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सैयद अमान दूसरे और योगेंद्र सिंह इंस्पेक्टर तीसरे नंबर पर रहे। इसके बाद प्रथम पुरस्कार विजेताओं के बीच चैंपियंस ऑफ चैंपियन का मुकाबला हुआ। इसमें मोहम्मद अख्तर हुसैन विजेता। सैयद हाशिम अली बेस्ट पोजर इंप्रूव बॉडी रहे।

किस कैटेगरी में किसे अवॉर्ड

0 से 55 किग्रा कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार सुशील सोनी को मिला। इस कैटेगरी में विनय सोलंकी रनर रहे, जबकि मुकेश उइके सेकंड रनर रहे। 60 किग्रा वेट कैटेगरी में पहला पुरस्कार महेंद्र सिंह राजपूत को मिला। 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सैयद दानिश अली ने पहला पुरस्कार प्राप्त किया। इस वेट कैटेगरी में सेकंड अवॉर्ड तनवीर अनवर और थर्ड अवॉर्ड गुलाम गौस को मिला। 70 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पहला पुरस्कार अरशद खान को जबकि दूसरा पुरस्कार MY GYM के आदित्य उपाध्याय को मिला। तीसरे नंबर पर गोविंद विश्वकर्मा रहे। 75 किलोग्राम कैटेगरी में पहला पुरस्कार मोहम्मद अख्तर, द्वितीय पुरस्कार सैयद अमान और तृतीय पुरस्कार निशांत मैथिल को मिला। 80 किग्रा वेट कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार फैज अली, द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद अबरार और तृतीय पुरस्कार शाकिब खान को मिला। 85 किग्रा कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार सिकंदर खान, द्वितीय पुरस्कार उमर कुरेशी और तृतीय पुरस्कार मोहम्मद नईम को मिला। 85+ कैटेगरी में पहला पुरस्कार सैयद हाशमी अली, द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद औसाफ और तृतीय पुरस्कार अमन कालरा को मिला।

पदाधिकारियों ने दी बधाई

सभी विजेताओं को ड्रिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र रावरीकर और सचिव डॉ. सैयद मुमताज अली ने सम्मानित किया। भोपाल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी आशीष टोंक, गीत धीर मांज कुरैशी ,आसिफ खान, मनोहर आसुदानी ,सीमा वर्मा ,अभय सिंह चौहान ,कामरान ,यमन केथय, आजम खान, एजाज खान, मोहम्मद खालिद एवं इसरार मलिक ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन नेशनल रेफरी आशीष टोंक ने किया प्रतियोगिता में फीमेल एथलीट सौम्या वर्मा अमिता कुमार एवं स्वाति सूर्यवंशी ने भी शानदार डेमोंसट्रेशन दिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रेहान सुल्तान खान और डीआईजी जेल संजय पांडे और ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट विक्रम सिन्हा रहे।

यह भी पढ़ें IND vs NZ 3rd ODI Live : शुभमन गिल ने जमाई वनडे करियर की छठी हाफ सेंचुरी, रोहित का 49वां अर्धशतक; भारत का स्कोर 110 रन के पार

संबंधित खबरें...

Back to top button