
भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। चार सत्रों में बैठक आयोजित की गई है। बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मोर्चा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय व अन्य विधायक सांसद एवं पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं।
मिशन-2023 का रोडमैप होगा तैयार
अलग-अलग संभागवार पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का पंजीयन किया जा रहा है। कर्नाटक चुनाव के नतीजों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की चिंता बढ़ाई है। बैठक में मिशन 2023 को लेकर रोडमैप तैयार होगा, जिम्मेदारियां बांटी जाएंगी। अब तक दिए टास्क पर किसने कितना काम किया है, इसकी जानकारी मांगी जाएगी। सभी जिम्मेदारों को अपने वर्क रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार होगी।
हर महीने होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद अब हर महीने अनिवार्य रूप से भाजपा की कार्यसमिति की बैठक होगी। इससे पहले हर तीन महीने में बैठक आयोजित की जा रही थी।
आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी
बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को मिलेगा। बैठक में वर्तमान में चल रहे अभियानों और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद संभाग प्रभारियों के साथ समानांतर रूप से 10 संभागों की अलग-अलग बैठक आयोजित की जाएगी।
#भोपाल : प्रदेश #बीजेपी कार्य समिति की अहम बैठक शुरू, सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान मौजूद, आगामी चुनावों को लेकर बनेगी रणनीति, नए चुनावी अभियानों पर लिया जाएगा अंतिम फैसला@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4MP @BJP4India @narendramodi #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/UUZQWJPuxL
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 19, 2023