प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दी गई है। प्रधानमंत्री रोजा रेलवे ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
इन शहरों को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 12 जिलों को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस-वे आसान ट्रांसपोर्टेशन के साथ ही रोजगार सृजन का माध्यम बनेगा। यह मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में जूड़ापुर दांदू में नेशनल हाईवे-19 में मिलेगा। इसके अलावा यह एक्सप्रेस-वे 519 गांवों को भी कनेक्ट करेगा। यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा, लेकिन इसे बढ़ाकर 8 तक किया जा सकता है।
गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े मुख्य तथ्य
योगी सरकार ने पिछले साल 26 नवंबर को गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की स्वीकृति दी थी। 594 किलोमीटर लंबा यह सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। इसके बनने के बाद लखनऊ से मेरठ की दूरी महज पांच घंटे की रह जाएगी। गंगा नदी पर लगभग 960 मीटर और रामगंगा नदी पर लगभग 720 मीटर लंबाई के दीर्घ पुल बनेंगे। एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों से जमीन का अधिग्रहण लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। परियोजना की कुल लागत 36, 230 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 11:25 – पीएम इंडियन एयरफोर्स के विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
दोपहर 12:10- विमान बरेली के एयरबेस स्टेशन पहुंचेगा।
12:15 – एमआई-17 हेलिकॉप्टर से पीए शाहजहांपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
12:50 – शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर लैंड करेगा।
12:55 – पीएम हेलिपैड से वाहन द्वारा एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
एक से दो बजे तक प्रधानमंत्री गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में रहेंगे। इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
02:05 – पीएम कार्यक्रम स्थल से निकलकर दो बजकर दस मिनट पर हेलिपैड पर पहुंचेंगे।
02: 5 – पीएम का हेलीकॉप्टर दो बजकर 50 मिनट पर बरेली पहुंचेगा।
02:55 – पीएम विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
03:40- पीएम का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें- अमेजन को बड़ा झटका, फ्यूचर ग्रुप डील के साथ डील सस्पेंड, सीसीआई ने ठोका 200 करोड़ रुपए का जुर्माना
एक्सप्रेस-वे पर मिलेंगी ये सुविधाएं
एक्सप्रेसवे के किनारे दी जाने वाली सुविधाओं को भी डिजाइन में दिखाया गया है। इसमें कार, बस के लिए पार्किंग, पेट्रोल पंप, सर्विस स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, फूड आउटलेट, पानी पीने के बूथ, ढाबा, शौचालय ब्लॉक को शामिल किया गया। इस सुविधाओं को देने के लिए 250 मीटर लंबा और 200 मीटर चौड़ा स्थान लिया जाएगा।