राष्ट्रीय

Himachal Pradesh Assembly Election : BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला मौका

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को हुई बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा भी गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वरिष्ठ नेता केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं।

कब है नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।

कब डाले जाएंगे वोट

भारत चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है और राज्य में एक चरण में मतदान होगा। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि, नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी।

देखें लिस्ट…..

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button