भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी, 24 घंटे में 1222 नए केस, भोपाल में सबसे ज्यादा

भोपाल। एमपी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 60,402 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 1222 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 14 हजार 696 पहुंच गई हैं।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा : मजदूरों से भरा पिकअप वाहन सिंध नदी में गिरा, 4 की मौत; कई घायल


प्रदेश में रिकवरी रेट 97.53%

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 60 हजार 402 टेस्ट किए गए थे। जिसमें से 1 हजार 222 पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 696 पर पहुंच गई है। साथ मरीजों की पॉजिटिविटी रेट 2.50% से घटकर 2.02% पहुंची है। वहीं 24 घंटे में 3452 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे गए है। प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 97.53% है। इंदौर, जबलपुर और विदिशा में कोरोना से 1-1 मौत हुई है।

इस प्रकार है करोना के केस

प्रदेश में सबसे ज्यादा केस भोपाल में 287, इंदौर में 141, सिवनी में 72, जबलपुर 62, होशंगाबाद 49, छिंदवाड़ा 37, खरगौन 37, सागर 35, सीहोर 35, छतरपुर 32, देवास 32, रायसेन 30, नरसिंहपुर 27, शिवपुरी 27, दमोह 24, बालाघाट 23, राजगढ़ 19, बैतूल 18, पन्ना 17, मंडला 16, दतिया 12, डिंडौरी 11, गुना 11, हरदा 11, झाबुआ 11, कटनी 11, खंडवा 11 और उज्जैन में 11 संक्रमित मिले हैं।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button