मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक सड़क हादसा हो गया है। नागपुर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सुरखी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
टीकमगढ़ से नागपुर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ से नागपुर की ओर जा रही थी बस। बता दें कि देर रात बस सागर पहुंची और सवारियां लेकर नागपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान तेज रफ्तार बस उमरारी तिगड्डा के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी करीब 10 फीट गहरी खंती में जा गिरी।
ये भी पढ़ें : मधुबन गाने में बदलाव की घोषणा के बाद गृह मंत्री बोले- अब चेतावनी नहीं देंगे, सीधे कार्रवाई करेंगे
बस में फंसे यात्री
हादसे के बाद फोरलेन से गुजर रहे वाहन चालकों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एम्बुलेंस और पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बस चालक पर मामला दर्ज
बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस ने बस चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।