मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की धमकी के बाद सारेगामा बैकफुट पर आ गया है। उसने सनी लियोनी के गाने मधुबन के बोल बदलने की बात कही है। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभिनेत्री सनी लियोनी पर फिल्माए गए गीत ‘मधुबन में राधिका’ में बदलाव के म्यूजिक कंपनी सारेगामा के निर्णय के बाद अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है। लेकिन भविष्य में हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के किसी भी प्रयास पर हम चेतावनी नहीं देंगे, सीधे कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें : मधुबन में राधिका नाचे गाने पर विवाद; सनी लियोनी और शारिब तोशी को दिया अल्टीमेटम, गृह मंत्री ने कहा- माफी मांगकर गाना हटाए
गृह मंत्री ने दी थी चेतावनी
प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने धमकी दी थी कि तीन दिन में गाने के बोल नहीं बदले गए या यूट्यूब से गाना नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके बाद सारेगामा ने रविवार को कहा कि मधुबन के बोल और नाम को बदला जाएगा।