
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसके साथ ही निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बुधवार शाम भिंड जिले में सिंध नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिसके चलते पर्रायच घाट पर अवैध तरीके से रेत भरने आए 50 से ज्यादा ट्रक और डंपर फंस गए। बता दें कि बारिश शुरू होने से पहले प्रशासन के अलावा एनजीटी ने भी रेत के उत्खनन पर रोक लगा रखी है। बावजूद माफिया पर्रायच, खेरा, मेंहदा घाट के अलावा गोरमी क्षेत्र से रेत का उत्खनन कर रहा है।
5 वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 5 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। झारखंड और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक शक्तिशाली चक्रवात बन गया है। मानसून ट्रफ गंगानगर, रोहतक, मेरठ से होते हुए फुरसतगंज, पुरुलिया और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इसके साथ ही कोंकण तट से उत्तरी केरल तट के सामानांतर अपतटीय ट्रफ मौजूद है। महाराष्ट्र पर विपरीत दिशा की हवाओं (पूर्व-पश्चिमी) का टकराव हो रहा है।
ये भी पढ़ें- भोपाल-नागपुर का कनेक्शन टूटा, सुखतवा पुल पर डेढ़ फीट पानी; 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शहडोल, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है।
बड़ामलहरा में 20, कोलारस में 16, ओरछा में 15, चंदेरी में 14, बड़ागांव धंसान, लिधोरा में 13, बिरसिंहपुर, टीकमगढ़ में 12, बैराड, गोरमी, सिरोंज, मिहोना में 9, भितरवार, रौन, मुंगावली, हनुमा, गढ़ाकोटा में 8, जतारा, मालथौन, चितरंगी, भानपुरा, ईशागढ़, दतिया, गुना में 7 सेमी पानी गिरा है।
ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा; इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अलर्ट!
मौसम विभाग के का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावान है।
इसके साथ ही रीवा, नर्मदापुरम, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, डिंडौरी, मण्डला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर एवं खंडवा जिलों में कहीं-कहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा मण्डला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, बुरहानपुर एवं खंडवा जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।
#मध्यप्रदेश : सिंध नदी में बाढ़ आई, घाट पर रेत भरने आए 50 से ज्यादा ट्रक और डंपर फंस गए। देखें #वायरल #video#MadhyaPradesh @CMMadhyaPradesh#flood #MPNews pic.twitter.com/R9i6dWVQjM
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2022