
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में नायब सैनी के विश्वासमत के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच बुधवार को राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। इस दौरान खट्टर ने कहा कि अब नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनके निर्वाचन क्षेत्र करनाल की देखरेख करेंगे।
बदल गए सीएम के चेहरे के रंग
विधानसभा में नायब सैनी सरकार के विश्वास मत जीतने के तुरंत बाद खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की। सैनी ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में खट्टर की जगह ली थी। खट्टर ने कहा, ‘‘पिछले साढ़े नौ वर्षों के दौरान मैंने सदन के नेता के रूप में कार्य किया। मैं अपनी आखिरी सांस तक हरियाणा के लोगों की सेवा करूंगा।” इससे पहले खट्टर अपने संबोधन के दौरान नायब सिंह की तारीफ कर रहे थे और सीएम इस दौरान मुस्कुरा रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने खट्टर के मुंह से इस्तीफे की बात सुनी तत्काल उनके चेहरे के रंग बदल गए।
मैं, करनाल विधानसभा सीट से अपना त्यागपत्र देता हूं।
मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे भरपूर स्नेह देने के लिए मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया।
अब संगठन द्वारा जो भी मेरी नई ज़िम्मेदारी तय की जाएगी, मैं उसे पूरी करूँगा।@BJP4India… pic.twitter.com/tkgqRVM521
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) March 13, 2024
बदलाव जिंदगी का हिस्सा
खट्टर ने विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान कहा, ”बदलाव जिंदगी का हिस्सा है। बदलाव कई तरीकों से होता है।” खट्टर ने यह भी बोला कि, ”हम न होंगे कोई हम सा होगा, तो हमारे नायब सैनी जैसा होगा।” उन्होंने कहा, ”करनाल के लोगों ने मुझे दो बार विधानसभा में भेजा। मैं अब मुख्यमंत्री नहीं हूं लेकिन मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हूं। मुख्यमंत्री सैनी ने अभी तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। मैं इस सदन में घोषणा करता हूं कि मैं आज करनाल विधानसभा से इस्तीफा देता हूं।” खट्टर ने कहा, ”आज से हमारे मुख्यमंत्री करनाल विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे।” खट्टर ने कहा कि भाजपा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, वह उसे निभाएंगे।
इन अटकलों को मिला बल
नायब सैनी अब आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा की करनाल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हो सकते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में कुछ दिन बाद ही लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और नियम के मुताबिक सीएम को पद पर बने रहने के दौरान अगले 6 माह के भीतर विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बनना अनिवार्य है। ऐसे में यही उम्मीद है कि बीजेपी उन्हें आगामी चुनाव में करनाल से विधानसभा का उम्मीदवार बनाएगी। इसके साथ ही खट्टर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इन अटकलों को भी बल मिला है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद देर शाम बीजेपी ने उन्हें करनाल से ही लोकसभा का प्रत्याशी घोशित कर दिया।