
देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अभी भी एक लाख से ऊपर बनी हुई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,167 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 41 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 15,549 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,35,510 हो गई है, जो कल की तुलना में 577 अधिक है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 16,167
कुल मामले: 4,41,61,899
एक्टिव केस: 1,35,510
कुल रिकवरी: 4,34,99,659
कुल मृत्यु: 5,26, 730
कुल वैक्सीनेशन: 2,06,56,54,741
क्या है रिकवरी रेट?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.31 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.50 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.64% है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसदी के करीब
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 14.97 फीसदी के करीब पहुंच गई है, जो पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है। वहीं कोरोना के नए मामले भी बीते छह महीनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 22 जनवरी को 16.36 फीसदी संक्रमण दर थी। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर दोगुनी हो गई है।
कोरोना के नए केस पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हो गए हैं। एक्टिव केस की संख्या ने 8 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोरोना के 2423 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो 3 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 3 फरवरी को 2668 केस दर्ज हुए थे।
अगस्त के महीने में कोरोना के 3771 एक्टिव मरीज़ बढ़े हैं. दिल्ली में 1 अगस्त को 4274 एक्टिव केस थे, जो 7 अगस्त में बढ़कर 8045 हो गए हैं। संक्रमण दर 10 दिन में लगभग दोगुनी हो गयी है। 29 जुलाई को संक्रमण दर 7.36% थी, जो 7 अगस्त तक बढ़कर करीब 15% हो गयी है।
ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण दर फिर पांच प्रतिशत के पार
महाराष्ट्र में 1812 नए मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,812 मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अब मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,139 हो गया है। महाराष्ट्र में अब कुल सक्रिय मामले 12,011 बचे हैं।