ताजा खबरराष्ट्रीय

नीट दोबारा कराने की मांग को लेकर सड़कों पर छात्र

एनटीए ने सभी छात्रों की फिर से परीक्षा करने से इंकार किया

नई दिल्ली।  नीट रिजल्ट का विरोध पांचवें दिन भी जारी है। भीषण गर्मी में हजारों की तादाद में स्टूडेंट्स देशभर के अलग- अलग हिस्सों में नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर री-नीट की मांग कर रहे हैं। देश के भावी डॉक्टर सड़कों पर हैं, पेरेंट्स और कोचिंग टीचर्स के साथ विपक्ष भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है। वहीं सपा प्रमुख ने अपने एक्स अकाउंट पर इसे सरकार की नाकामयाबियों में से एक कहा है। डीयू-जेएनयू, के छात्र संगठन एसएफआई, एआईएसए, एनएसयूआई समेत एबीवीपी भी इस आंदोलन में उम्मीदवारों के पक्ष में खड़ा है।

वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लगातार अपनी गलती मानने से इनकार कर रही है। एनटीए का कहना है कि नीट रिजल्ट में कोई गडबड़ी नहीं हुई है, कुछ एग्जाम सेंटर्स पर लॉस ऑफ टाइम की वजह से कुछ कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। उम्मीदवारों के भारी प्रदर्शन के बावजूद एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार ने री-नीट एग्जाम से साफ इनकार कर दिया है। हालांकि एनटीए ने एक कमेटी का गठन किया है जो केवल 6 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई नीट परीक्षा में बैठने वाले 1563 उम्मीदवारों के रिजल्ट पर विचार-विमर्श करेगी और जरूरत पड़ी तो केवल इन्हीं छात्रों का नीट एग्जाम फिर से आयोजित हो सकता है।

एनटीए महानिदेशक का कहना है कि हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया है और परिणाम जारी किए हैं। 4750 केंद्रों में से यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित है और 24 लाख छात्रों में से केवल 1563 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है। पूरे देश में इस परीक्षा की अखंडता से समझौता नहीं किया गया। कोई पेपर लीक नहीं हुआ। पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही है।

युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने मेडिकल में प्रवेश के लिए आयोजित नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ आज प्रदर्शन किया और कहा कि इस धांधली ने 24 लाख युवाओं के भविष्य को अंधेरे की तरफ धकेल दिया है। युवा कांग्रेस की प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि प्रदर्शनकारी युवाओं ने आगे बढ़ने का जबरन प्रयास किया तो पुलिस ने वेरिकेटर लगाकर उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्ती करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने कई प्रदर्शननकारियों को हिरासत में ले लिया।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नीट परीक्षा में घोटाले से 24 लाख छात्रों के साथ ही नहीं बल्कि देश की मेडिकल व्यवस्था और भविष्य के साथ धोखा हुआ है। आज देश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है जिसमें धांधली न हुई हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले परीक्षा पर चर्चा करते हैं लेकिन चुनाव बाद पेपर लीक तथा धांधली पर कोई बात नहीं होती है। उन्होंने कहा नीट परीक्षा में पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली पर सरकार चुप है। एनटीए शक के घेरे में है क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button