
एंटरटेनमेंट डेस्क। तारा सुतारिया बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। इन दिनों यह अदाकारा अपनी अपकमिंग फिल्म अपूर्वा को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले इस एक्ट्रेस की एक्टर आदर जैन के संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा थी, लेकिन अब उनका नाम बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जा रहा है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बातें की। उन्होंने कह दिया कि “मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं, सिंगल हूं”।
आदर और आर्यन के साथ रिश्ते को बताया अफवाह
तारा को लंबे समय तक आदर जैन के साथ कई बार साथ में स्पॉट किया गया। पहले दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आईं, बाद में ब्रेकअप के समाचारों ने सुर्खियां बटोरीं। अब उनका नाम एक्टर कार्तिक आर्यन संग जुड़ने की भी बात सामने आ रही है। तारा ने इन सभी को अफवाह बताते हुए साफ कह दिया कि “मैं सिंगल हूं और अपनी लाइफ को जमकर एंजॉय कर रही हूं।”
मेरे पास दुनिया के बेस्ट पेरेंट्स
एक्ट्रेस से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या डेटिंग की गॉसिप्स से उन पर या उनके मॉम-डैड पर कोई इफेक्ट होता है..? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि “नहीं, मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हैं। जब वे मेरे बारे में ये सब बातें पढ़ते या सुनते हैं, तो वे मेरे पास आते हैं और हम चाय पीते हुए खूब हंसते हैं। हम सभी आए दिन एक्स, वाई या जेड के साथ मेरी जोड़ी बनने के बारे में पढ़ते रहते हैं। हम सभी के लिए ये बेहद कॉमन हो गय़ा है।”
तारा सुतारिया का वर्क-फ्रंट
इस एक्ट्रेस ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों प्रशंसक बनाए हैं। इसके बाद उन्होंने ‘मर जावां’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। अब वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अपूर्वा’ में नजर आने वाली हैं। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 15 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म में वे एक ऐसी प्रतिभाशाली और रहस्यमय जासूस का किरदार निभा रही हैं जो धोखे से एक खतरनाक साजिश के जटिल जाल में उलझ जाती हैं।
ये भी पढ़ें – रणबीर से होगी विक्की की टक्कर जब ‘एनिमल’ का सामना करते दिखेंगे ‘सैमबहादुर’, दिसंबर में होगा इस जंग का फैसला