जबलपुरमध्य प्रदेश

जनपद सीईओ को 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा; कार्यों की मंजूरी देने के एवज में मांगे थे रुपए, छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की कार्रवाई 

मप्र में लोकायुक्त पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव जनपद पंचायत के सीईओ और उसके वाहन चालक को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीईओ ने पंचायत के सचिव से निस्तारी तालाब, पुलिया, मेड़ बंधान आदि कार्य की मंजूरी के बदले में मांगी थी घूस।

ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई : जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, एनओसी देने के एवज में मांगे थे रुपए

कार्यों की स्वीकृति देने के लिए मांगी थी घूस

लोकायुक्त के अनुसार, आवेदक रोहन यदुवंशी पिता सरवन लाल यदुवंशी (26) निवासी ग्राम पंचायत बिलावर कला ने लिखित शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की थी। आवेदक के पिता ग्राम पंचायत कुकर पानी तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में सचिव के पद पर पदस्थ है तथा निशक्त हैं। जिनका स्वास्थ्य खराब रहता है, इस वजह से पिता के सरकारी कार्यों में आवेदक के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है।

ग्राम पंचायत कुकर पानी में निस्तारी तलाब, दो पुलिया, मेड बंधान एवं हितग्राही के खेतों में भूमि सुधार की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करवानी थी। इस सबंध में जब आवेदक ने जनपद सीईओ जुन्नारदेव सुरेंद्र कुमार साहू से मिला तो उन्होंने उक्त कार्य के एवज में 4 लाख 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच कर शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय जुन्नारदेव पहुंचीं जहां पर की रोहन यदुवंशी रिश्वत के 4 लाख रुपए सीईओ के ड्राइवर मिथुन पवार को दे रहा था। मौके पर लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मिथुन पवार ने बताया कि सुरेंद्र कुमार साहू के यह रुपए हैं और उन्होंने ही लेने के लिए कहा था। पुलिस ने जनपद सीईओ जुन्नारदेव एवं सह आरोपी मिथुन पवार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रेप दल के अन्य सदस्य शामिल थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button