ऑटोमोबाइल

Hero MotoCorp भारतीय सड़कों पर उतारेगी Harley Davidson बाइक, देश में ही होगा प्रोडक्शन

ऑटोमोबाइल डेस्क। भारतीय टू-व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा 34.50 फीसदी मार्केट शेयर वाली हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अमेरिकन कंपनी की बाइक हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) को भारतीय सड़कों पर उतारेगी। इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले के बीच समझौता हुआ है। उम्मीद है कि 2024 तक यह हीरो-हार्ले की यह बाइक भारत की सड़कों पर जलवा दिखाएगी। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ फाइनेंशियल ऑफिस (CFO) निरंजन गुप्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। हीरो मोटोकॉर्प का यह कदम कंपनी की प्रीमियम सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की प्लानिंग का हिस्सा है।

160 सीसी और उससे अधिक क्षमता की बाइक बनाएंगे

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी अपनी सेल और प्रॉफिट बढ़ाने के लिए 160 सीसी और इससे ऊपर के मॉडल लाने की तैयारी में है। 100 से 110 सीसी के सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प पहले ही नंबर वन पोजीशन में है। हार्ले की बाइक लाने के बाद इसकी प्रीमियम बाइक सड़कों पर उतरेंगी, जिससे कंपनी की अधिक क्षमता वाले इंजन सेगमेंट में भी पकड़ मजबूत होगी।

प्रीमियम बाइक्स सेगमेंट में सेल बढ़ाने की योजना

गुप्ता ने कहा- अगले दो साल के अंदर आप ऐसे मॉडल देखेंगे जो हमारी क्वांटिटी के साथ-साथ प्रॉफिट बढ़ाने वाले प्रीमियम सेगमेंट के होंगे। इनमें हार्ले के साथ मिलकर तैयार की जा रही बाइक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम मोटरबाइक्स की एक मजबूत पाइपलाइन बना रही है। कंपनी हर साल इस सेगमेंट में नए मॉडल उतारेगी। इससे प्रीमियम बाइक्स सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर और मुनाफा भी बढ़ेगा।

सर्विस देने के साथ पार्ट भी बनाएगी Hero

हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिकी ब्रांड हार्ले-डेविडसन ने अक्टूबर 2020 में इंडियन मार्केट में साथ आने की घोषणा की थी। इसके तहत हीरो मोटोकॉर्प देश में हार्ले-डेविडसन ब्रांड नाम के तहत प्रीमियम बाइक्स की सीरीज बनाएगी और बेचेगी। कंपनी हार्ले बाइक के लिए सर्विस और कलपुर्जों की जरूरत पर भी ध्यान देगी।

MP Auto Show 2022 : CM शिवराज बोले- ई-व्हीकल का उपयोग करके इंदौर एक नया रिकॉर्ड बनाएगा

संबंधित खबरें...

Back to top button