
स्पोर्ट डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अजेय मेजबान भारत को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। ICC ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है।
पिछले महीने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वर्ल्ड कप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए।
सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही थी। टीम 7 में से 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब टीम इंडिया को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ शेष मैच खेलेगी। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला 15 या 16 नवंबर को है। वहीं 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है।
हार्दिक ने फैंस को थैंक्यू कहा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। हार्दिक ने फैंस को शुक्रिया कहा है। हार्दिक ने एक्स पर एक फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”इस बात को मानना कठिन है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। आप सभी को शुभकामनाएं, प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। यह टीम मेरे लिए बेहद खास है और मुझे यकीन है कि आप हमारी वजह से गर्व महसूस करेंगे।”
कृष्णा ने खेले 17 वनडे
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 17 वनडे खेले हैं। इनमें उनके नाम 29 विकेट हैं। वह भारत की ओर से आखिरी बार 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में लास्ट वनडे खेलने उतरे थे। इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 ओवरों में 1/45 लेकर डेविड वार्नर का बेशकीमती विकेट लिया था। इसके इतर कृष्णा ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जहां उनके नाम कुल 4 विकेट हैं। वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की टीम की ओर से खेलते हैं।
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज भारत के तेज आक्रमण में जगह बनाने के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने जा रहा है। इवेंट टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को भारत के प्रतिस्थापन खिलाड़ी को मंजूरी दे दी, इसका मतलब है कि कृष्णा रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
- 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
- 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
- 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
- 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
- 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला (टीम इंडिया 4 विकेट से जीती)
- 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ (टीम इंडिया 100 रनों से जीती)
- 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई (टीम इंडिया 302 रनों से जीती)
- 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
- 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु