
एंटरटेनमेंट डेस्क। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के वो खिलाड़ी हैं, जिनके मैदान पर आते ही फैंस कहते हैं ‘जब तक वो फील्ड पर हैं, तब तक सब मुमकिन है’…। आज उनका जन्मदिन है। बता दें कि पांड्या असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी था जब उन्हें ढाबे वाला कहकर भी बुलाया जाता था। कई बार ऐसा भी हुआ जब उन्हें सिर्फ मैगी खाकर ही गुजारा करना पड़ा।
ढाबे वाला कहकर करते थे बेइज्जती
हार्दिक पांड्या की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब लोग उन्हें ढाबा वाला कहकर बेइज्जत करते थे। इसका खुलासा करते हुए क्रिकेटर ने खुद बताया कि उन्हें छोटे बाल रखना और कलर करने का काफी शौक था। इस वजह से उन्हें कई बार मां से मार भी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि जब भी वे खाना खाने ढाबे पर जाते थे तो उस दौरान वह अपनी मां का हाथ नहीं छोड़ते थे कि कहीं लोग उनको ढाबे वाला समझकर प्लेट उठाने के लिए न कह दें। हार्दिक ने बताया कि कई बार उनके साथ ऐसा हुआ भी है। लोग उनके बालों और स्किन कलर को देखकर उनको ढाबे वाला समझ लेते थे और उन्हें खाने का ऑर्डर भी देते थे।
मैगी खाकर किया गुजारा
गुजरात के सूरत में हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या का फाइनेंस का बिजनेस था। अपने बच्चों के लिए वह बिजनेस बंद करके वडोदरा आ गए। फिर यहीं से पांड्या परिवार पर गरीबी का साया पड़ा। हालात ये थे कि पांड्या परिवार पर बहुत उधारी हो गई। इस कारण हार्दिक और उसका भाई कुणाल ने गली क्रिकेट खेलना शुरू किया। इसके लिए उन्हें पैसे मिलते थे। तब वो पेट भरने के लिए 5 रुपए की मैगी खाकर ही अपना गुजारा करते थे।
हार्दिक पांड्या का कार कलेक्शन
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। आज वो लग्जीरियस लाइफ एनजॉय कर रहे हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जीरियस कार हैं। जिनमें BMW 5 सीरीज, BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो, मर्सिडीज बेंज MMG G 63, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी लॉन्ग व्हीलबेस, ऑडी A6, लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज जी-वैगन, रोल्स रॉयस और पोर्शे कायेन के साथ ही जीप कंपस जैसी महंगी गाड़ियां है।
महंगी घड़ियों का भी शौक रखते हैं हार्दिक
हार्दिक कारों के साथ-साथ मंहगी घड़ियों का भी शौक रखते हैं। उनके एक घड़ी की कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 की कस्टमाइज वॉच उनकी सबसे फेवरेट घड़ी है। जिसकी कीमत 10.11 करोड़ रुपए है। हार्दिक की एक घड़ी की कीमत एक बड़े बंगले जितनी है।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- Tiger 3 Trailor : फैंस का इंतजार होगा खत्म… इस दिन रिलीज होगा सलमान और कैटरीना की सीक्वल “टाइगर-3” का ट्रेलर