
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के स्टारलाइनर क्रू सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर की धरती पर वापसी का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। नासा और बोइंग ने 27 जुलाई को स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम का एक हॉट फायर टेस्ट पूरा किया है। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके अमेरिकी साथी एस्ट्रोनॉट बुश विलमोर टेस्ट के समय स्पेसक्राफ्ट के अंदर मौजूद थे।
स्पेसक्राफ्ट के थ्रस्टर में गड़बड़ी से बढ़ी थी परेशानी
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से बोइंग स्टारलाइनर की धरती पर वापसी की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कि गया टेस्ट सफल रहा। जिसका मतलब है कि अब दोनों नासा अंतरिक्ष यात्री जल्द धरती पर वापस आ सकते हैं। बता दें, स्पेसक्राफ्ट 6 जून को आईएसएस पर उतरा था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट के थ्रस्टर में खामी के चलते क्रू मेंबर्स वहां फंस गए।