भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में सफाईकर्मियों का ‘चरण वंदन’ : मंत्री-विधायक ने पखारे पांव, तिलक लगाकर किया सम्मान; देखें VIDEO

भोपाल। राजधानी में मंगलवार को ‘चरण वंदन’ कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सफाईकर्मियों के पांव पखारे। फूल बरसाकर तिलक लगाया और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

देश का 6वां सबसे साफ शहर बना भोपाल

दरअसल, स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में भोपाल देश का 6 वां सबसे साफ-सुथरा शहर बना। वहीं, भोपाल को गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टॉर रेटिंग और वाटर प्लस के खिताब भी मिले। इसके चलते श्यामला हिल्स स्थित जलकार्य विभाग एवं सीवेज प्रकोष्ठ ऑफिस कैम्पस में इवेंट हुआ। सफाई के मामले में मध्य प्रदेश में भोपाल दूसरे नंबर पर रहा।

भोपाल ने कचरे के पहाड़ भानपुर खंती को पार्क में तब्दील कर दिया। साथ ही सफाई से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी बेहतर काम किया। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में इंदौर ने जहां नंबर-1 की पोजिशन हासिल की है। वहीं, भोपाल छठें नंबर पर रहा।

पांव पखार कर सम्मान किया : मंत्री सारंग

कार्यक्रम में अतिथियों ने रैंकिंग में सुधार आने के पीछे की वजह सफाई मित्रों की मेहनत बताई। कहा कि इनकी मेहनत से ही भोपाल अव्वल भी आएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि निगम कर्मचारी जो स्वयं अपने हाथों से सीवेज की सफाई करते हैं, उनके पांव पखार कर सम्मान किया।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने दमोह जिले के अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- गड़बड़ी करने वालों पर FIR कर जेल भेजो

इन सफाईकर्मियों के पखारे पांव

जिन सफाईकर्मियों (सफाई मित्र) का सम्मान किया, उनमें जगदीशप्रसाद परमेश्वर, दिनेश हरकेल, राजकुमार मकोरिया, कामताप्रसाद, राजेश कुमार, रामस्वरुप भाया, राजकुमार परमेश्वर, कमलेश सप्रे, रामस्वरुप तेजी और गोपाल खरे को कुर्सियों पर बैठाकर जनप्रतिनिधियों ने पैर धोए। एमआईसी मेंबर मनोज राठौर, रविंद्र यति, देवेंद्र भार्गव, जगदीश पाटीदार, आरके सिंह बघेल समेत सीनियर पार्षद सुरेंद्र बाड़िका, एमएल राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अपर आयुक्त एमपी सिंह, शाशवत मीणा आदि भी मौजूद थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button