ताजा खबरराष्ट्रीय

मंदिर बनने से 74% मुस्लिम खुश, कहा- सभी के हैं राम

संघ के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मप्र समेत कई राज्यों में किया सर्वे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने दावा किया है कि देश के ज्यादातर मुसलमान राम मंदिर के पक्ष में हैं और उनका मानना है कि भगवान राम सभी के हैं। आरएसएस के सीनियर लीडर इंद्रेश कुमार के नेतृत्व वाले एमआरएम ने एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 74% मुस्लिम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से खुश हैं।

सिर्फ 26% लोगों नहीं मोदी पर भरोसा

सर्वे में 74% मुसलमानों ने राम मंदिर के पक्ष में और 72% मुसलमानों ने मोदी सरकार के पक्ष में अपनी राय दी है। इसमें दावा किया गया है कि 26% मुसलमानों ने मोदी सरकार पर कोई भरोसा नहीं जताया और धार्मिक कट्टरता की बात की है। एमआरएम ने कहा, इन लोगों ने माना कि राम आस्था का सवाल हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वे कभी राम मंदिर जाएंगे, न ही उन्हें भाजपा सरकार पर भरोसा है।

10 हजार से ज्यादा मुस्लिम सर्वे में शामिल

गुजरात के आयुर्वेद फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से राम जन सर्वेक्षण के तहत दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों का हो बहिष्कार

संगठन ने सर्वे का हवाला देते हुए ये भी दावा किया, 70 प्रतिशत मुसलमानों को लगता है कि भारत एक विश्व शक्ति के रूप में उभरा है। वहीं संगठन ने कहा, तथाकथित उलेमा, मौलाना और विपक्षी नेता जो इस्लाम के नाम पर अपनी राजनीतिक किस्मत कमाने की कोशिश कर रहे हैं, उनका पूरी तरह से बॉयकॉट किया जाना चाहिए।

मंदिर के उद्घाटन के बाद निकालेंगे पदयात्रा

एमआरएम के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य शाहिद सईद ने कहा, विभिन्न राज्यों के लगभग 50 जिलों से मुस्लिम समुदाय के सदस्य अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने के लिए तैयार हैं। इनमें से ज्यादातर कार, बाइक और साइकिल से आएंगे। इस पैदल मार्च से धार्मिक सौहार्द मजबूत होगा। ये सभी 23 जनवरी के बाद अयोध्या पहुंचेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button