ताजा खबरराष्ट्रीय

लैंड फॉर जॉब केस : ईडी दफ्तर पहुंचे लालू यादव, आज होगी पूछताछ, कल राबड़ी-तेजप्रताप का हुआ था सवालों से सामना, तेजस्वी बोले- एजेंसियां बीजेपी की टीम

पटना। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन (लैंड फॉर जॉब) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछताछ जाएगी। इस सिलसिले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। इससे पहले मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से लंबी पूछताछ की गई थी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा, “एजेंसी तो सारी बीजेपी की टीम है। इनका सारा काम अब बिहार में दिखेगा। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, हम कानून का पालन करेंगे। बुलाया है तो हम लोग जाएंगे लेकिन इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है। बीजेपी डर में है, इसलिए यह सब कर रही है। हम बिहार में सरकार बनाएंगे।”

राबड़ी देवी और तेज प्रताप से कई घंटों तक पूछताछ

मंगलवार को ईडी की टीम ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से घंटों तक पूछताछ की। दोनों से अलग-अलग कमरों में सवाल-जवाब किए गए।

ईडी सूत्रों के अनुसार, राबड़ी देवी से पूछे गए सवालों में शामिल थे,

  1. दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला कैसे खरीदा गया?
  2. पटना के सगुना मोड़ पर अपार्टमेंट की जमीन कहां से आई?
  3. इन संपत्तियों की खरीद के लिए पैसे कहां से आए?
  4. आपके नाम से जो जमीन है, वह कैसे अर्जित की गई?
  5. जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, वे कौन हैं और आप उन्हें कैसे जानती हैं?
  6. रेलवे में नौकरी पाने वाले लोग आपके संपर्क में कैसे आए?

राबड़ी देवी ने कई सवालों के जवाब टाले

सूत्रों के मुताबिक, राबड़ी देवी ने ईडी के कई सवालों के जवाब स्पष्ट रूप से नहीं दिए। कई बार उन्होंने सवालों को टाल दिया या याद न होने की बात कही। ईडी की टीम ने पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी से लंच और दवा लेने की सुविधा के बारे में भी पूछा।

लालू यादव से होगी पूछताछ

बुधवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, उनसे यह पूछा जाएगा कि रेलवे में नौकरी के बदले किन-किन लोगों से जमीन ली गई और यह सौदा कैसे हुआ?

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला

पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।” उन्होंने कहा, “ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सिर्फ विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम कानून का सम्मान करते हैं और जांच का सामना करेंगे।”

मीसा भारती ने क्या कहा

जब राबड़ी देवी ईडी दफ्तर पहुंचीं, तो उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी थीं। मीसा ने कहा, “हम सभी सवालों के जवाब देते आए हैं। वे (ईडी) अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और हम अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता भी बाहर हैं और वे अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।”

क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला

यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान (2004-2009) का है। आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले गरीबों से बहुमूल्य जमीनें ली गईं। बाद में ये संपत्तियां लालू यादव के परिवार के सदस्यों के नाम ट्रांसफर कर दी गईं। ईडी और सीबीआई इस मामले की जांच कर रही हैं। इससे पहले लालू परिवार की कई संपत्तियों पर छापेमारी भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की, बोले- भारत के पास ऐसा पीएम, जो पुतिन और जेलेंस्की दोनों को गले लगा सकता है

संबंधित खबरें...

Back to top button