भोपालमध्य प्रदेश

MP Politics : कमलनाथ का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- जनता को 18 साल में दिए 5 B; शिवराज ने कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग जारी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रही है। वहीं प्रदेश की राजनीति में अब शॉर्ट फॉर्म की एंट्री हो गई है। शनिवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरा। उन्होंने कहा- प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 18 साल में जनता को 5 B दिए हैं।

कांग्रेस लेकर आएगी खुशहाली : कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा- प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 18 साल में जनता को 5 B दिए हैं। बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी। उन्होंने आगे लिखा कि जनता इस कुशासन से त्रस्त है। अब कांग्रेस लेकर आएगी खुशहाली। जय मध्य प्रदेश।

कांग्रेस की पहचान 3 C : सीएम

दरअसल, हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बेंगलुरु पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कांग्रेस की पहचान 3 C बताई थी। जिसका अर्थ है करप्शन, क्राइम और कमीशन। वहीं उन्होंने कहा था कि बीजेपी की पहचान कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, स्वच्छता, डेवलपमेंट, विकास है।

SMS से कर्नाटक को बचाना है : सीएम

इधर, शनिवार को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे हैं। सीएम शिवराज ने प्रचार-प्रचार से पहले कहा कि SMS से कर्नाटक को बचाना है। उन्होंने कहा कि SMS (सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार) कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक है। जिस तरह एक करप्ट मैसेज मोबाइल को खराब कर देता है, वैसे ही SMS कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा। डबल इंजन की सरकार ही कर्नाटक को बचा सकती है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के चुनावी दौरे पर CM शिवराज : बोले- SMS कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button