ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

कर्नाटक के चुनावी दौरे पर CM शिवराज : बोले- SMS कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा

बेंगलुरु/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कर्नाटक के चुनावी दौरे पर हैं। सीएम दो विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। इस बीच उन्होंने हमला बोलते हुए सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार को कर्नाटक के लिए खतरनाक बताया है।

कर्नाटक को डबल इंजन की सरकार बचा सकती है : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि SMS (सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार) कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक है। जिस तरह एक करप्ट मैसेज मोबाइल को खराब कर देता है, वैसे ही SMS कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा। डबल इंजन की सरकार ही कर्नाटक को बचा सकती है।

मोदी जी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं : सीएम

इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है, मोदी जी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। कभी कहते हैं मोदी मौत के सौदागर हैं, कोई कहता है सारे मोदी चोर हैं, कोई कहता है कि मोदी जी सांप हैं, कोई उनको नीच बोलता है। ये सत्ता जाने की छटपटाहट है, जो बौखलाहट में बदल गया है। इसलिए कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं। मगर मोदी जी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं।

दो जनसभा को संबोधित करेंगे शिवराज

सीएम शिवराज तुमकुरु जिले की मधुगिरी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी एलसी नागराज के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे बेल्लारी विधानसभा में प्रत्याशी बी श्रीरामुलू एवं गली सोमशेखर रेड्डी के पक्ष में रोड शो और जनसभा करेंगे। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उपस्थित रहेंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button