गुना। जिला अस्पताल के मेटरनिटी वॉर्ड में सोमवार सुबह हंगामा हो गया। यहां महिला गार्ड ने एक व्यक्ति को अंदर जाने से रोका तो वह विवाद हो गया। इसी बीच, उसकी मां भी आ गई। दोनों पक्षों में झूमाझटकी हुई और फिर सफाई कर्मी महिलाओं ने मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, विरोध में बंद कर दिया और थाने में शिकायत कर दी।
दरअसल, जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में सुबह सफाई चल रही थी। महिला गार्ड रिहाना खान की गेट पर ड्यूटी पर थी। अंदर जितेंद्र सिंह की पत्नी वॉर्ड में भर्ती थी। जितेंद्र जब अंदर जा रहा था तो रिहाना ने रोक दिया। उसका कहना था कि सफाई होने के बाद अंदर जाने दिया जाएगा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। आरोप है कि पहले जितेंद्र ने महिला गार्ड को थप्पड़ मारा, फिर उसकी मां भी पहुंच गईं और मारपीट करने लगीं। घटना के बाद हंगामा हो गया। मौके पर सफाईकर्मी महिलाएं भी आ गईं। उन्होंने जितेंद्र और उसकी मां के साथ मारपीट की।
सरकारी स्कूल में चाकूबाजी, 14 साल के लड़के का हाथ बुरी तरह कटा, बेंच पर बैठने को लेकर विवाद
दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की
घटना के बाद जिला अस्पताल में सफाईकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर दिया और अस्पताल के मैन गेट पर बैठ गए। उनका कहना था कि मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जाए। वर्ना वह काम पर नहीं लौटेंगे। अस्तपाल की चौकी के सामने भीड़ जुट गई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है। मामले में जांच की जा रही है। जितेंद्र का कहना था कि सफाईकर्मी महिलाओं ने उसके और परिवार के साथ मारपीट और बदतमीजी की। वह वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
पति ने चाकू से पत्नी की नाक काटी, एक हिस्सा कटकर अलग हुआ, काम पर नहीं जाने को लेकर विवाद