
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तीन बजे एक केबल ऑपरेटर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने चन्दन नगर थाने की ग्रीन पार्क कॉलोनी में वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को एमवाय अस्पताल में रखा गया है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम फारूक पुत्र अजीज है। रात में उसके घर एक व्यक्ति हथियार लेकर पहुंचा था। उसने आवाज देकर फारुक को घर के नीचे बुलाया। जैसे ही फारुक नीचे आया तो बदमाश उस पर हमला कर फरार हो गया। बता दें कि फारुक के परिवार में उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में Zomato के डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, ऑर्डर लेकर जा रहे युवक पर चाकू से किया हमला, जानें पूरा मामला
गुरुवार को Zomato के डिलीवरी बॉय की हत्या हुई थी
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक जोमैटो के डिलीवरी बॉय पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया। बता दें कि युवक देर रात को करोल बाग में ऑर्डर की डिलीवरी करने जा रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोका और पैसे मांगे। मना करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ खुद बाइक चलाकर अरविंद अस्पताल पहुंचा। जहां पर उसकी हालत बिगड़ने पर एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान शुक्रवार उसकी मौत हो गई।