ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत, टायर बदलते समस हुआ हादसा, सूरत से UP जा रही थी बस

गुना। जिले में बुधवार को बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़ी मजदूरों से भरी बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नेशनल हाईवे-46 पर राघौगढ़ थाना अंतर्गत जेपी कॉलेज के पास हुआ। घटना में 8 यात्री घायल हुए। दो की हालत गंभीर होने पर गुना के जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस सूरत से कानपुर जा रही थी। पंचर होने पर बस को सड़क किनारे खड़ा किया और पहिया बदलने का काम किया जा रहा था।

हादसे के समय सोए हुए थे ज्यादातर यात्री

पुलिस ने बताया कि बस (UP78 GT 4347) इंदौर की तरफ से ग्वालियर तरफ जा रही थी। वहीं ट्रक (RJ 11 GC 3772) भी इंदौर तरफ से आ रहा था। राघौगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब मजदूरों को गुजरात के सूरत से उत्तर प्रदेश ले जा रही बस के पंक्चर टायर को बदला जा रहा था। बस में ज्यादातर यूपी के मजदूर थे। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री बस में सोए हुए थे, जबकि कुछ बस से उतर कर बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए अनियंत्रित तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में बस के क्लीनर सहित दो यात्री शामिल हैं। घटना बुधवार सुबह 5.50 बजे की बताई जा रही थी।

गुना और राघौगढ़ में पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राघौगढ़ अस्पताल भेजा तथा दो शवों को पीएम के लिए राघौगढ़ अस्पताल में रखवाया। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल गुना भेजा गया, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया। इस तरह एक मृतक का पोस्टमार्टम गुना तो दो का राघौगढ़ में किया जा रहा है।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बस क्लीनर (35) निवासी उसरागांव जिला जालौन उप्र, यात्री अनुज (23) निवासी अमरकंटक त्रिलोकपुर जिला प्रतापगढ़ उप्र, रामराजा (35) निवासी उन्नाव उप्र। उन्होंने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक भाग गया। पीछे से बस में घुसे ट्रक का अगला क्षतिग्रस्त हुआ है। बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसके पीछे का कांच भी फूट गया। ट्रक पीछे से बस में चिपक गया था, जिसे मौके पर क्रेन बुलवाकर हटवाया गया।

ये भी पढ़ें- BHOPAL NEWS : जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या, कारण का अब तक नहीं हुआ खुलासा

संबंधित खबरें...

Back to top button