गुजरात के राजकोट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 12 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। कई लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है अभी भी कई लोग और बच्चे अंदर फंसे हुए हैं। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है।
कैसे लगी आग ?
गेम जोन में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पूरा गेम जोन धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
मृतकों की पहचान के लिए DNA टेस्ट होगा
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। घटना में शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल है। बताया जा रहा है कि शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा।
CM ने बचाव और राहत कार्य के दिए निर्देश
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट की घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिए हैं।
शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का निर्देश
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेमिंग जोन में लगी आग पर काबू पा लेने के बाद ही हताहतों की सही संख्या का पता लगा पाएंगे। हम आग के कारणों की भी जांच करेंगे और शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इश घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया “X” पर लिखा कि वे इस हादसे से व्यथित हैं । उन्होंने इस हादसे में मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं जताते हुए घायलों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई हैं। प्रधानमंत्री ने हादसे को लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से भी बात कर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें – नौतपा के पहले ही दिन खूब तपा MP : खरगोन-खंडवा में 45.5 डिग्री तक चढ़ा पारा; जानें अपने जिले का हाल
2 Comments