
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मृतकों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो गई है, जबकि चालक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ। दिल्ली से अयोध्या फैजाबाद जा रही लखनऊ नंबर की काली रंग की तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी और कार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मृतकों की हुई पहचान
चार मृतकों की पहचान अयोध्या के रहने वाले 35 वर्षीय वैभव पांडे, 45 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र बहादुर सिंह, 40 वर्षीय अमित तिवारी पुत्र दिलीप तिवारी, 40 वर्षीय अनुज पांडे के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान बस्ती के रहने वाले 38 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। वहीं चालक आशीष कुमार (45) पुत्र मिठाईलाल गंभीर रूप से घायल हुआ है।
एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा
उन्नाव के इसी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 8 दिन पहले भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के टैंकर में पीछे से घुस गई थी। हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी। बस बिहार से चलकर दिल्ली जा रही थी। एक हफ्ते में यह दूसरा बड़ा हादसा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है।
ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा : स्कार्पियो पलटने से 3 की मौत, कार के उड़े परखच्चे