भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल की लुटेरी दुल्हन : 15 लोगों की एक बीवी, नाम बदलकर करती थी शादी; जानिए क्या है इसकी कहानी

मध्यप्रदेश की भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो साल से फरार चल रही एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। लुटेरी दुल्हन के कई नाम हैं, इनमें पूजा उर्फ रिया उर्फ रीना उर्फ सुल्ताना नाम से वे पिछले दो साल से ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को गुमराह कर भोपाल में ही रह रही थी।

चार बच्चों की मां ने की 15 शादियां

लुटेरी दुल्हन का असली नाम सीमा खान पति अल्ताफ खान है, जो तलैया थाना क्षेत्र के बुधवारा में रह रही थी। सीमा चार बच्चों की मां है और कम से कम 15 लोगों को उसने अपनी ठगी का शिकार बनाया है। प्रदेश के उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में गैंग के खिलाफ मामले दर्ज हैं।

लंबे समय से थी लुटेरी दुल्हन की तलाश

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र चौहान के मुताबिक, लुटेरी दुल्हन ठग गिरोह के साथ मिलकर अब तक ना जाने कितने लोगों से लाखों रुपए लेकर शादी का ढोंग रचा चुकी है। शादी करने के बाद, सुहागरात के बाद या 8-10 दिन शादी के बाद, ब्याहे गए ससुराल रहती और फिर परिवार में किसी के बीमार होने का बहाना बनाकर माल समेटकर चंपत हो लेती थी।

बता दें कि शाजापुर जिले के कालापीपल मंडी निवासी कांताप्रसाद ने दो साल पहले इस मामले की शिकायत की थी। तब से क्राइम ब्रांच को इस लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ रिया उर्फ रीना उर्फ सुल्ताना की तलाश थी। तब इस लुटेरी दुल्हन ने दलाल दिनेश पांडेय नाम के युवक के जरिए 85 हजार रुपए लेकर कांताप्रसाद से पूजा उर्फ रिया बनकर शादी की थी। शादी के 8 दिन बाद दिनेश पांडे ने कांताप्रसाद को फोन कर कहा कि पूजा की भाभी का ऑपरेशन होना है, उसे भेज दो। इसके बाद लुटेरी दुल्हन पूजा घर से 25 हजार रुपए और लेकर भोपाल आ गई, फिर वापस नहीं गई। जब कांताप्रसाद भोपाल आया, तो पता चला कि उसे कहीं और शादी कर ली है। फिलहाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर उसके गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरु कर दी है।

गैंग में है सारे रिश्ते

गैंग में शामिल सभी लोग नाटकीय रूप में महिला के रिश्तेदार बन जाते थे और कोरोना के समय गांव में जाकर ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। जिनकी लंबे समय से शादी नहीं हो पा रही थी, ऐसे लोग इन पर भरोसा करके रिश्ता जोड़ लेते थे। उसके बाद शादी के खर्चों और रिश्तेदारों की बीमारी के नाम पर शुरू होती थी पैसों की ठगी। कई लोगों को तो शादी में बुलाकर मंदिरों में शादी कराई जाती थी, ताकि ज्यादा प्रमाण इकट्ठे ना हो सके।

ये भी पढ़ें- अजब प्रेम की गजब कहानी : राजधानी में दोस्त की हत्या का सनसनीखेज मामला, घर में ही गाड़ दिया शव

संबंधित खबरें...

Back to top button