राष्ट्रीय

Gujarat CM Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार हुई ताजपोशी, गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बने; PM मोदी-शाह रहे मौजूद

गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हुई। उन्होंने सीएम पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

गुजरात के 18वें सीएम बने भूपेंद्र

भूपेंद्र पटेल (60 साल) पाटीदार समुदाय से इकलौते ऐसे नेता हैं, जो लगातार दूसरी बार CM बने हैं। उन्होंने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इन मंत्रियों ने ली शपथ

कैबिनेट मंत्री

1- कनुभाई देसाई

2- ऋषिकेश पटेल

3- राघवजी पटेल

4- बलवंत सिंह राजपूत

5- कुंवरजी बावलिया

6- मुलुभाई बेरा

7- भानुबेन बाबरियाठ

8- कुबेर डिडोर

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

9- हर्ष सांघवी

10- जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

11- मुकेश पटेल

12- पुरुषोत्तम सोलंकी

13- बच्चू भाई खाबड़

14- प्रफुल्ल पानसेरिया

15- भीखू सिंह परमार

सातवीं बार सत्ता में आई BJP

8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा के चुनाव नतीजे सामने आए थे। भाजपा यहां सातवीं बार लगातार सत्ता में आई है। उसने पिछली बार से 57 सीटें ज्यादा जीतकर कुल 156 सीटों पर कब्जा किया है। यहां कांग्रेस को 17 और आप को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई।

गुजरात में इस बार 5% कम वोटिंग

गुजरात में इस बार 5% कम वोटिंग हुई है। पिछली बार 69.2% वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार कुल दोनों फेज को मिलाकर 64.3% वोटिंग हुई। बीते पांच में से तीन चुनाव में वोट प्रतिशत गिरने पर भाजपा को नुकसान और कांग्रेस को फायदा हुआ है।

गुजरात में 1995 से बीजेपी का राज

गुजरात में पिछली बार 25 अक्टूबर 2017 को चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ था। पहले चरण के लिए 14 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के नतीजे 9 दिसंबर और 14 दिसंबर 2017 को आए थे।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सभी 182 सीटों के लिए पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी। जिसमें बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था। वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी। बता दें कि, गुजरात में बीजेपी 1995 से लगातार सत्ता में हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button