ताजा खबरराष्ट्रीय

OMG! झाड़ियों से निकला बाघ, दहाड़ के साथ पर्यटकों पर किया हमला, जिम कॉर्बेट का देखें रोंगटे खड़े देने वाला VIDEO

देहरादून। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett Park) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे झाड़ियों से अचानक बाघ बाहर निकला और जिप्‍सी पर सवार पर्यटकों पर हमला करने की कोशिश करता है। बाघ को अपनी तरफ आता देख जिप्‍सी पर सवार सैलानियों में हलचल मच गई। पर्यटक की तेज आवाज लगाते ही बाघ डरकर उल्टे पांव ही भाग गया।

सीएम धामी के सेक्रेटरी ने भी शेयर किया VIDEO

बता दें कि उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट पार्क जंगल सफारी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां हजारों की संख्या में हर साल पर्यटक यहां पहुंचते हैं। हालांकि बढ़ते पर्यटन के बीच जंगली जानवर भी कई बार असहज हो जाते हैं। दरअसल, इस वीडियो को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के सेक्रेटरी डॉ. पीएम धकाते ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है।

https://x.com/psamachar1/status/1802981620065911112

बाघ ने दहाड़ के साथ मारा झपट्टा तो…

12 सेकेंड के इस वीडियो में एक बाघ घात लगाकर वहां आए पर्यटकों की जिप्‍सी पर हमला करने की कोशिश करता है। वीडियो में दिख रहा है कि बाघ बहुत धीरे-धीरे झाड़ियों से निकलकर जिप्‍सी की तरफ आता है। जैसे ही वह जिप्‍सी के पास आ जाता है तो एकदम से दहाड़ के लोगों की तरफ छलांग लगाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी गाड़ी में मौजूद सैलानियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर और हट-हट की सुनते ही बाघ उल्टे पांव लौट जाता है।

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच आराम फरमाती दिखी टाइगर फैमिली, सैलानियों ने कैद किया सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का रोमांचित नजारा

संबंधित खबरें...

Back to top button