ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पलटवार, कहा- नरोत्तम मिश्रा को दृष्टि दोष है, जो उनको सच्चाई नहीं दिख रही

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ को एक्सीडेंटल बताया था। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कमलनाथ जी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं, कोई भी एक्सीडेंटल नेता लगातार 40-45 वर्ष तक जनता द्वारा निर्वाचित नहीं हो सकता। कमलनाथ जी केंद्र में मंत्री रहे, राज्य में मुख्यमंत्री रहे, वह एक्सीडेंटल नेता नहीं हो सकता। एक्सीडेंटल नेता कोई भी लंबे समय तक जनप्रतिनिधि नहीं रह सकता। यह नरोत्तम मिश्रा का दृष्टि दोष है, जो उनको सच्चाई नहीं दिख रही।

अहाते बंद होने पर गोविंद सिंह ने कही ये बात

मध्य प्रदेश में अहाते बंद होने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि शराब कोई जबरदस्ती नहीं पिलाता, आदमी इच्छा से पीता है। जब सरकार खुद शराब बेचने का काम करती है तो फिर इस पर बार-बार असत्य व्याख्यान करना उचित नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में फर्क है, खासतौर पर उमा भारती ऐसे काम करती हैं। अब क्यों चुप बैठी हैं।

पंडोखर सरकार को कोई नहीं मार सकता : नेता प्रतिपक्ष

पंडोखर सरकार को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि पंडोखर महाराज को कोई नहीं मार सकता, क्योंकि उनके पास सुरक्षा है। जब तक ईश्वर की मर्जी नहीं है तब तक कोई किसी का कुछ बिगाड़ नहीं सकता। पंडोखर महाराज को मारने की किसी की हिम्मत नहीं है। पंडोखर सरकार चाहें तो मंत्रों से किसी को भी भस्म कर सकते हैं।

18 साल से मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे ?

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 18 साल से क्या मुख्यमंत्री कर रहे थे ? अब चुनाव आ गया तो लाड़ली बहना, लाड़ली अम्मा, लाड़ली जिज्जी दिख रही हैं। 18 साल बैठे हुए हो गए, तब शिवराज सिंह चौहान को याद नहीं आई। अब चुनाव आ गए हैं नाव डूब रही है, नाव में कई छेद हो चुके हैं। डूबती नाव में बचने के लिए भड़-भड़ा रहे हैं। उन्हें मालूम है कि चुनाव में हमारा (भाजपा) सफाया हो जाएगा, इसलिए जितना घोषणा कर सको, जितना बेच सको धन-दौलत, सरकारी संपत्ती, जनता की काली कमाई और उसका वितरण कर दो ताकि लोग हमें बचा लें। लेकिन अंत में पाप का घड़ा फूटता है।

ये भी पढ़ें- ‘चुनाव आते ही लाड़ली अम्मा, लाड़ली जिज्जी दिख रही हैं’; नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का सरकार पर निशाना

संबंधित खबरें...

Back to top button