
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। इस टूर्नामेंट में वो दिल्ली की ओर से और रेलवे के खिलाफ खेल रहे है। अरुण जेटली स्टेडियम में इस मैच को देखने करीब 13 हजार से ज्यादा फैंस पहुंचे। मैच के दौरान फैंस ने RCB-RCB के नारे भी लगाए। इसके साथ विराट का एक फैन उनसे मिलने सिक्योरिटी तोड़ कर अंदर आ गया। साथ ही उसने विराट के पैर भी छुए। फिर उसे तुरंत सिक्योरिटी द्वारा मैदान से बाहर निकाला गया। इस दौरान गार्ड ने फैन को मारना भी चाहा, लेकिन कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।
विराट की टीम ने चुनी फील्डिंग
दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। अब तक की जानकारी के अनुसार रेलवे ने पहली पारी में 7 विकेट पर 182 रन बना लिए थे, जिसमें उपेंद्र यादव 68 और हिमांशु सांगवान 2 रन पर नाबाद थे। वहीं, एक अन्य मैच में भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ हैट्रिक ली। उन्होंने यह उपलब्धि अपने दूसरे ओवर में हासिल की, जिससे मेघालय की टीम सिर्फ 86 रन पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल ने की सूर्यकुमार यादव की आलोचना, बोले- आप हर बॉल को बाउंड्री के पार नहीं भेज सकते