
नई दिल्ली। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सख्ती दिखाते हुए उम्र आधारित कंटेंट वर्गीकरण का सख्ती से पालन करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म्स कानून के खिलाफ जाकर किसी भी तरह का कंटेंट न दिखाएं।
आईटी नियम के तहत बनाए नियम
केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि उन्हें आईटी नियम-2021 के तहत बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। मंत्रालय ने बताया कि कई सांसदों और आम लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे अश्लील, पोर्नोग्राफिक और आपत्तिजनक कंटेंट शिकायत के खिलाफ शिकायत की है। जिस वजह से सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार ने कंटेंट को उम्र के हिसाब से वर्गीकृत करने को कहा है, ताकि बच्चों तक गलत सामग्री न पहुंचे।
बच्चों तक न पहुंचे गलत कंटेंट
सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट दिखाते समय कानून और आईटी नियमों का पालन करना होगा। किसी भी तरह का गैरकानूनी कंटेंट दिखाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ‘ए’ रेटेड कंटेंट को बच्चों से दूर रखने के लिए प्लेटफॉर्म्स को खास इंतजाम करने होंगे। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों तक ऐसा कंटेंट न पहुंचे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बनाया कानून
केंद्र सरकार ने यह एडवाइजरी सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद जारी की है। कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट को नियंत्रित करने की बात कही गई थी। कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई विवादित टिप्पणी को यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने को लेकर चिंता जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि सोशल मीडिया पर अनेक तरह का कंटेंट दिखाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए सख्त कानून की जरूरत है, जिसके फलस्वरूप अब सरकार उसी दिशा में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 : बांग्लादेश ने भारत को दिया 229 रन का टारगेट, तौहीद ने जड़ा शतक, शमी ने झटके पांच विकेट
One Comment