अंतर्राष्ट्रीय

पद्म भूषण से सम्मानित हुए Google के CEO सुंदर पिचाई, बोले- जहां जाता हूं भारत मेरे साथ होता है

गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से नवाजा गया है। भारतीय-अमेरिकी पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में 2022 के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उन्हें अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने दिया। पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है।

पिचाई बोले- भारत मेरा एक हिस्सा है…

सम्मानित होने पर पिचाई ने कहा- “मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत आभारी हूं। मुझे आकार देने वाले देश द्वारा इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है।” उन्होंने आगे कहा कि, “भारत मेरा एक हिस्सा है। मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ ले जाता हूं। इस खूबसूरत पुरस्कार को मैं कहीं सुरक्षित रखूंगा।”

पीएम मोदी का भी किया जिक्र

सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रौद्योगिकी के दृष्टिकोण को याद करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया विजन निश्चित रूप से प्रगति के लिए एक उत्प्रेरक रहा है और मुझे गर्व है कि गूगल ने दो परिवर्तनकारी दशकों में सरकारों, व्यवसायों और समुदायों के साथ साझेदारी करते हुए भारत में निवेश करना जारी रखा है।

मदुरै में जन्में पिचाई ने शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को में परिवार के करीबी सदस्यों की उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किया। बता दें कि, इस साल 25 जनवरी को सुंदर पिचाई को भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण देने का ऐलान किया गया था।

संधू ने कही ये बात

पिचाई को पुरस्कार सौंपने वाले अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि, पिचाई बदलाव के लिए प्रौद्योगिकी की असीम संभावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि, गूगल भारत में हो रही डिजिटल क्रांति का पूरा इस्तेमाल करेगा।

ये भी पढ़ें- Google CEO सुंदर पिचाई के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button