
मप्र के आगर-मालवा जिले के सोयतखुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से 3 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। जबकि 4 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें सौयतखुर्द स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को गंभीर अवस्था में राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया गया है। सीएम शिवराज ने घटना पर दुख जताया और सहायता राशि का ऐलान किया है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आए ये बच्चे
बताया जा रहा है कि बच्चे शासकीय हाई स्कूल से घर जा रहे थे। इस दौरान बारिश शुरू हो गई और बच्चे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान बिजली गिर गई और हादसा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बिजली गिरने से स्कूल में पढ़ने वाले भोला पिता जगदीश वर्मा (16), कुंदन पिता हरीश चंद्र भील (13), चंदन पिता हरीशचंद्र भील (12), रामबाबू पिता कैलाश मेवाड़ा (10), विशाल सिंह पिता मेहरबान सिंह सोंधिया (15), अंतर सिंह पिता एलकार सिंह सोंधिया (13), कृष्ण पाल सिंह पिता नारायण सिंह सोंधिया (14) इसकी चपेट में आ गए।
हादसे में 2 भाई समेत 3 की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना में दो सगे भाई चंदन भील और कुंदन पिता हरिश्चंद्र भील के साथ भोला पिता जगदीश वर्मा निवासी सोयतखुर्द की मौत हो गई। जबकि, घटना में घायल 4 बच्चों का झालावाड़ अस्पताल में उपचार जारी है, जिनके स्वास्थ्य में सुधार है।
सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, आगर मालवा के थाना सोयत कला क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से शासकीय हाई स्कूल, सोयत खुर्द के विद्यार्थियों भोला, कुन्दन, चन्दन उर्फ अभिषेक के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति! दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जाएगी और घायलों के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी।
ये भी पढ़ें: राजगढ़ : आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत, भाई-बहन झुलसे; बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे
ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : रोजगार सहायक को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिल भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए