राष्ट्रीय

दिल्ली हाईकोर्ट से ‘AAP’ को बड़ा झटका : कहा- LG वीके सक्सेना के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट हटाएं

दिल्ली हाईकोर्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयानों और विवादित पोस्ट को हटाने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ लिखे गए सभी पोस्ट सोशल मीडिया से वह तुरंत हटाएं। दरअसल, एलजी सक्सेना ने अपनी याचिका में कहा था कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बिना आधार के ‘आप’ मानहानि वाला पोस्ट किए जा रहे हैं।

LG सक्सेना ने दिल्ली HC से की अपील

एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की थी कि वह AAP नेताओं को भविष्य में उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर मानहानि कारक बयानबाजी से रोकने के लिए निर्देश पारित करे। दिल्ली एलजी की इस अपील पर मानहानि से जुड़े मामले में कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने आप नेताओं को एलजी विनय सक्सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट हटाने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- PFI पर फिर शिकंजा : दिल्ली-UP समेत 9 राज्यों में छापेमारी, शाहीन बाग से 30 लोग गिरफ्तार

AAP नेताओं ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

एलजी द्वारा आबकारी नीति समेत कई मुद्दों पर CBI जांच के आदेश देने के बाद आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच घमासान तेज हो गया था। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल पर 1400 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था। पाठक ने कहा था कि बतौर खादी ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष रहते हुए उपराज्यपाल ने नोटबंदी के दौरान घोटाला किया था।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button