
ढाका। भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार का कोलकाता के एक फ्लैट में शव मिला है। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कोलकाता पुलिस के हवाले से इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि वह 9 दिन से लापता थे। इस मामले में पुलिस ने तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेशी सांसद की हत्या कर दी।
गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया कि, भारत में लापता हुए आवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार (56 वर्ष) की कोलकाता के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा- अभी तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, हत्या में शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी। मंत्री ने शव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ”हम आपको जल्द ही हत्या के मकसद की जानकारी देंगे।” मंत्री के मुताबिक, भारत की पुलिस मामले में सहयोग कर रही है।
12 मई को इलाज के लिए आए थे भारत
जानकारी के मुताबिक, तीन बार के सांसद और आवामी लीग के कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष अनवारुल अजीम अनार इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे। 13 मई को उन्होंने कहा कि वह इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे हैं, तभी से उनका फोन बंद आ रहा था। 14 मई को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई। उत्तर कोलकाता के बरानगर थाने में 18 मई को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
9 दिन बाद मिला सांसद अनवारुल का शव
बांग्लादेश के सांसद की तलाश में पुलिस जुटी रही। जांच के दौरान उनका लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिला। कोलकाता से पुलिस की एक टीम बिहार गई, लेकिन उनके लापता होने के 9 दिन बाद अनवारुल आजिम का शव कोलकाता के न्यू टाउन से बरामद हुआ है।