क्रिकेटखेल

IND vs NZ 1st Test: शुभमन-श्रेयस और जडेजा के अर्धशतक, खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 258/4

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 50 रन और श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर नाबाद हैं। काइन जेमीसन ने न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट लिए हैं।

टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को 21 रनों पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 28 गेंदो में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैमीसन ने पवेलियन भेजा। लंच तक भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया था।

शुभमन और पुजारा के बीच 61 रनों की साझेदारी रही

इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, 82 के कुल स्कोर पर गिल 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे पुजारा भी 88 गेंदो में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारतीय टीम 146 रनों पर चार विकेट खोए

106 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ शानदार शॉट्स खेले, लेकिन रहाणे 35 रन बनाकर बोल्ड हो गए। भारतीय टीम 146 रनों पर चार विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही थी। ऐसे में डेब्यू टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा। साथ ही रविंद्र जेडजा ने भी उनका बखूबी साथ दिया। अय्यर 136 गेंदो में सात चौको और दो छक्को की मदद से 75 और जडेजा 100 गेंदो में छह चौको की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद हैं। कीवी टीम के लिए जैमीसन ने तीन विकेट लिए। वहीं टिम साउथी को एक सफलता मिली।

ये भी पढ़े: ICC T-20 Rankings: टॉप-10 से बाहर हुए कोहली, रोहित-राहुल को हुआ फायदा, बाबर का जलवा कायम

संबंधित खबरें...

Back to top button