
अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के धनौरा क्षेत्र में बुधवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने अतिव्यस्त बाजार में एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। इस दुस्साहिक वारदात के विरोध में आक्रोशित किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
क्या है मामला ?
पुलिस ने बताया कि आज सुबह लगभग नौ बजे बछरायूं क्षेत्र के गांव मलेशिया निवासी रविंद्र यादव (30) उर्फ कलुवा मंडी धनौरा-अमरोहा मार्ग पर स्थित थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के अंतर्गत अतिव्यस्त कुआं खेड़ा बाजार में हेयर कटिंग सैलून पर शेविंग करा रहे थे। इस दौरान दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने किसान को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद घायल हालत में रविन्द्र यादव हेयर कटिंग सैलून से बाहर की ओर जान बचाने के लिए दीवार फांदने के लिए जैसे ही भागा, बदमाशों ने पीछा करते हुए एक के बाद एक इस तरह तड़ातड़ गोली बरसा कर रविन्द्र यादव की हत्या कर दी।
दिनदहाड़े फायरिंग से अफरा-तफरी मची
घटना के बाद हत्यारे फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हत्याकांड से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही परिजनों के अलावा काफी संख्या में किसान घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। घटना से आक्रोशित किसानों ने मंडी धनौरा ब्लाक के सामने बदायूं-पानीपत स्टेट हाइवे -51 पर जाम लगा दिया जिससे हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर ने हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए किसानों को जाम खोलने के लिए राजी कर लिया। मौके पर एसटीएफ और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई हैं।
One Comment