ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, 2 की हालत गंभीर, फसल कटाई के लिए जा रहे थे मजदूर

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये हादसा देर रात भिंड रोड स्थित आलू अनुसंधान केंद्र के पास हुआ। बस फसल कटाई के लिए मजदूर लेकर जा रही थी।

मजदूरों को लेकर भिंड जा रही थी बस

हादसे की जानकारी मिलते ही महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और बस में दबे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को भिंड जा रही बस एयरपोर्ट तिराहे के आगे आलू अनुसंधान केंद्र के सामने पलट गई। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। बस पलटते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में 10 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जेएएच रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य 8 से 10 यात्रियों को हल्की चोट आई है। महाराजपुरा का कहना है कि बस किसकी थी और ड्राइवर कौन था, इसकी जांच की जा रही है।

फसल कटाई के लिए आए थे मजदूर

बताया जा रहा है कि फसल कटाई को लेकर टीकमगढ़-छतरपुर से भिंड के लिए मजदूर आए थे। छतरपुर वाली बस ग्वालियर तक आई। इसके बाद भिंड के लिए ग्वालियर से दूसरी बस में मजदूर सवार हुए। इस दौरान ग्वालियर सीमा के बाहर पहुंचने से पहले ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढ़ें: दमोह में हादसा : ट्रक की टक्कर से पलटी यात्री बस, 7 लोग गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button