व्यापार जगत

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के खिलाफ अमेरिका की लॉ फर्म लड़ेगी केस, अडाणी ने ‘वॉचटेल’ को किया हायर; SC में सुनवाई आज

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिसर्च के किए गए दावों के खिलाफ लड़ने के लिए गौतम अडानी ने वॉल स्ट्रीट की बड़ी लॉ फर्मों में से एक ‘वॉचटेल’ को हायर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सिरिल अमरचंद मंगलदास फर्म ने वाचटेल से संपर्क किया था। वहीं शुक्रवार (10 फरवरी) को अडाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जुड़ी दो जनहित याचिकाओं (PIL) पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

जनहित याचिकाओं में की गई ये मांग

हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट के मामले में विशाल तिवारी नाम के वकील ने याचिका की है। ये इस मामले में दाखिल दूसरी याचिका है, जिसे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने बीते गुरुवार को दाखिल की गई थी।

याचिका में मांग की गई थी कि, अडाणी ग्रुप के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच के लिए केंद्र सरकार को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया जाए। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के ही रिटायर्ड जज की अगुवाई में मामले की जांच कराई जाए।

तिवारी ने अपनी जनहित याचिका में मांग की है कि, एक विशेष समिति की गठन किया जाए जो बड़े कॉर्पोरेट घरानों को 500 करोड़ से ज्यादा का लोन दिए जाने की पॉलिसी के बारे में जांच करे।

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में ऐसा क्या था?

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडाणी गुप पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट्स में धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। यह रिपोर्ट आने के बाद अलग-अलग कारोबारों में जुटे अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है।

24 जनवरी को रिपोर्ट जारी होने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को 20 फीसदी तक की गिरावट आई। इसकी वजह से लिस्टेड कंपनियों का जॉइंट मार्केट कैप 4.17 लाख करोड़ रुपए कम हो गया।

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

  • अडाणी ने शेयर चढ़ाने के लिए अपना ही पैसा विदेशी रूट से निवेश किया।
  • पैसा गलत तरीके से बाहर भेजा, कारोबार बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया।
  • परिवार के कई सदस्य जांच के घेरे में रहे, विवादों से जुड़ाव।
  • 8 साल में 4 CFO ने इस्तीफा दिया, वजह खातों में गड़बड़ी।

अडाणी ग्रुप का दावा- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट फर्जी

अडाणी ग्रुप ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण और फर्जी तरीके से बनाई गई है। यह रिपोर्ट हमारे एफपीओ को नाकाम करने के इरादे से लाई गई है। अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO को शुक्रवार को आवेदन के पहले दिन केवल एक प्रतिशत अभिदान मिला था। यह एफपीओ 31 जनवरी को बंद होगा।

ये भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी-अडाणी की तस्वीरें दिखाईं, कहा- 2014 में अडाणी 609 नंबर पर थे फिर 2 नंबर पर आ गए

संबंधित खबरें...

Back to top button