भोपाल/ इंदौर। आज यानी शुक्रवार को गणेश चतुर्थी है। भगवान गणेश का 10 दिवसीय उत्सव पर्व शुरू हो गया है। इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना के चलते इस साल पांडालों में गणेशजी की प्रतिमा सजेगी, महाआरती होगी। हालांकि, भीड़ वाले कोई अन्य आयोजन नहीं होंगे। देर रात से बड़ी संख्या में भक्त गणेश मंदिरों में पहुंच रहे हैं। हम आपको इंदौर के ऐतिहासिक खजराना गणेश के दर्शन करवा रहे हैं।
प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में सुबह से भीड़ है। यहां भगवान गणेश के साथ रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया। बप्पा के परिवार को करीब चार किलो सोने से बने दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण पहनाए गए। इसमें स्वर्ण मुकुट, स्वर्ण चंद्रिका, छत्र आदि शामिल है। यहां 10 दिन तक रोज स्थानीय कलाकार भजन संध्या में हिस्सा लेंगे, लेकिन इसमें भक्त शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा, मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर पहले दिन शाम 8.30 बजे महाआरती, पुष्प श्रृंगार, छप्पन भोग दर्शन होगा।
खजराना गणेश भक्तों को संग्रहालय की सौगात
खजराना गणेश मंदिर परिसर में श्रीगणेश संग्रहालय तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार की शाम होगा। ये संग्रहालय साढ़े तीन हजार वर्गफीट का है। इसे खजराना गणेश मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में आवंटित किया है। संग्रहालय में भगवान की मूर्तियों और तस्वीरों को शामिल किया गया है। मंदिर में आने वाले भक्त इस संग्रह को भी देख सकेंगे।
प्रदेशभर में गणेश मंदिर लाइटों से जगमगाए
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य शहरों और गांव-कस्बों तक आज से गणेश मंदिर लाइटों से जगमगा उठे। श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करके दर्शन करने होंगे। शुक्रवार को सुबह 6 बजकर 16 मिनट से रात 11 बजे तक अनेक शुभ मुहूर्त हैं। भक्त रवियोग के संयोग में सुख और समृद्धि की कामना से भगवान गणेश की विधिवत स्थापना और पूजन कर सकेंगे।