
उज्जैन। वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र शनिवार को उज्जैन आए। उन्होंने रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बातचीत में बताया कि उज्जैन रेलवे स्टेशन को 500 करोड़ रुपए की लागत से एक नया स्वरूप दिया जाएगा और इसके लिए जल्दी टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर ली जानकारी
केंद्र सरकार द्वारा देश के कुछ चुनिंदा शहरों के रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसमें उज्जैन भी शामिल है सरकार द्वारा उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी सिलसिले में वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र शनिवार दोपहर को उज्जैन आए। इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को साथ लेकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जानकारी ली।
#उज्जैन : वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक #अशोक_कुमार_मिश्र ने रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उज्जैन रेलवे स्टेशन को 500 करोड़ रुपए की लागत से एक नया स्वरूप दिया जाएगा।@WesternRly @RailMinIndia #PeoplesUpdate #AshokKumar pic.twitter.com/h9P4LwKcDJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023
फिलहाल नई ट्रेन चलाने की योजना नहीं है : मिश्र
निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उज्जैन रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाना है। इसी सिलसिले में उज्जैन का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि पूरा प्लान तैयार हो चुका है और शीघ्र ही टेंडर बुलाए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में जीएम मिश्र ने बताया कि कोई नई ट्रेन चलाने की योजना फिलहाल नहीं है।
(इनपुट संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से नाराज किसान सड़कों पर उतरे, मंडी गेट पर किया चक्काजाम