
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट भारत का सबसे ‘आकर्षक एम्पलॉयर ब्रांड’ है। रैंडस्टैड एम्प्लायर ब्रांड रिसर्च (आरईबीआर)-2024 ने एक रिपोर्ट में कहा कि टीसीएस और अमेजन दूसरे- तीसरे स्थान पर हैं। सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट ने वित्तीय स्वास्थ्य, अच्छी प्रतिष्ठा और कॅरियर में प्रगति के अवसरों पर बहुत ऊंचा स्कोर हासिल किया है। ये तीन कंपनियों में कर्मचारियों के मूल्य की दृष्टि से प्रमुख कारक हैं। इस सूची के अनुसार, शीर्ष 10 सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड में चौथे स्थान पर टाटा पॉवर, टाटा मोटर्स, सैमसंग इंडिया, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मर्सिडीज-बेंज हैं।
यह भी सामने आया
- इस वर्ष नौकरी बदलने की प्रवृत्ति पिछले वर्ष की तुलना में स्थिर हुई है।
- शीर्ष प्रतिभाओं को बनाए रखने के लिए कार्य-जीवन संतुलन, कॅरियर में प्रगति के अवसर के साथ लाभ पैकेज की पेशकश की जरूरत है।
- अधिकांश कार्यबल को अपने एम्पलॉयर से कुछ न कुछ अतिरिक्त लाभ दिया गया है।
- प्रतिभाएं अपने काम में कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहती हैं।
क्या है आरईबीआर-2024
आरईबीआर-2024 एक स्वतंत्र सर्वेक्षण है। इसमें भारत के 3,507 लोगों सहित 6,083 कंपनियों की प्रतिक्रियाएं ली गईं।
टैलेंट एक्वीजिशन रणनीति में बदलाव की जरूरत प्रतिभाएं काम की मांग और परिवार के बीच तालमेल को प्राथमिकता दे रही हैं, इसलिए टैलेंट एक्वीजिशन रणनीतियों पर विचार करने की जरूरत है। -विश्वनाथ पीएस, सीईओ, रैंडस्टैड इंडिया