
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस विवाद के बीच आमिर खान ने रिलीज से पहले अपनी फिल्म में एक बड़ा बदलाव किया है और वो क्या है? आइए जानते हैं…
प्रमोशन के दौरान किया खुलासा
आमिर खान लोगों से इस फिल्म को बॉयकॉट नहीं करने की अपील कर रहे हैं। वो जोर-झोर से इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। आमिर खान ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत की और अपनी फिल्म में किए गए बदलाव के बारे में बताया। आमिर ने बताया कि फिल्म की साउथ स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने इसमें एक बदलाव किया है।
इनके कहने पर किया बदलाव
आमिर खान ने बताया कि, जब साउथ के स्टार्स को फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ दिखाई गई तो उन्होंने इस फिल्म को लेकर कई मश्वरे दिए, जिसके बाद हमने उन्हें मानते हुए कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने बताया कि, राजामौली और बाकी सभी चारों लोगों ने फिल्म के एक पॉइंट पर एक ही तरह रिएक्ट किया, जिससे हमें अपनी फिल्म के बारे में एक बात पता चली।
साउथ मार्केट में फिल्म के प्रचार पर बोले आमिर…
साउथ मार्केट में अपनी फिल्म का प्रचार करने पर आमिर खान ने कहा- अगर हिंदी ऑडियंस तेलुगू, तमिल और दूसरी लैंग्वेज की फिल्मों को वेलकम कर सकती है, तो उन्हें इस बात का भरोसा है कि तमिल और तेलुगू ऑडियंस भी उनकी फिल्मों को एक्सेप्ट करेगी। इसलिए लाल सिंह चड्ढा की टीम वहां तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- Boycott ‘लाल सिंह चड्ढा’ हो रहा ट्रेंड… Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी, लोगों से की ये अपील
राखी पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज में महज 9 दिन का समय बचा है। ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों का गुस्सा देखकर तो आमिर की मूवी का फ्यूचर अभी से ही संकट में दिख रहा है।