ताजा खबरमध्य प्रदेश

गांव में अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग को लेकर महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन के लिए चेताया

शाजापुर। जिले के बापचा गांव की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शामिल हुई इन महिलाओं का कहना था कि गांव में शराब माफिया बिना किसी लाइसेंस और स्थानीय व्यक्तियों की मदद से शराब बेच रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

शराब माफिया का गांव में नेटवर्क

महिलाओं के अनुसार, गांव में सरकार की ओर से आवंटित कोई शराब की दुकान नहीं है, लेकिन इसके बावजूद माफिया अपनी गाड़ियों में शराब लाकर गांव में बेच रहे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति भी माफिया की सहायता कर रहा है, जिसके चलते गांव में अशांति फैल रही है। महिलाओं का कहना है कि इस अवैध बिक्री के चलते गांव के लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

शराब पीकर करते हैं हिंसा और उत्पात

गांव की महिलाओं ने बताया कि मजदूरी करके घर लौटने वाले पुरुष अवैध रूप से उपलब्ध शराब खरीदकर नशे में धुत हो जाते हैं और घर में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। शराब की लत के चलते कई परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। महिलाओं का कहना है कि गांव में हो रही इस अवैध शराब बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि गांव में शांति और परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

महिलाओं को है प्रशासन से उम्मीद

महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में दिए गए ज्ञापन में प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया, तो महिलाएं मजबूरन कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगी और अपना विरोध जारी रखेंगी।

ये भी पढ़ें- केबीसी के मंच तक पहुंचकर प्रियांशी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, बिग बी ने कहा- फिर से जरूर प्रयास करना

संबंधित खबरें...

Back to top button