अयोध्या ही नहीं पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है। प्रभु श्रीराम की भक्ति में देश-विदेश के लोग रमे हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एंटरटेनमेंट जगत के सितारों ने भी शिरकत की। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए सेलिब्रिटी, फिल्म स्टार और बिजनेसमैन अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं।
अयोध्या में दिखें फिल्मी सितारे
अयोध्या में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लग हुआ है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, साउथ स्टार चिरंजीवी-रामचरण कंगना रनौत समेत बाद कई और सेलेब्स राम की नगरी में पहुंच चुके हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राजकुमार हिरानी और रोहित शट्टी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के बाहर दिखे।
अयोध्या : #प्राण_प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने #राम_मंदिर पहुंचे #बॉलीवुड_एक्टर अभिनेता विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, देखें VIDEO||#RamMandirPranPrathistha #Ayodhya #BollywoodActors #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RE07HlrxAB
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 22, 2024
अनुपम खेर ने किए हनुमानगढ़ी में दर्शन
वहीं कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। कहा, “प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। हिंदू धर्म में ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा। ये ऐतिहासिक है।” विवेक ओबराय ने कहा, मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्रीराम की भक्ति महसूस होती है। बिजनेसमैन अनिल अंबानी मंदिर परिसर में मौजूद हैं। बाबा रामदेव बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखे।
खिलाड़ी भी हुए शामिल
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ओलिंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचीं। महिला क्रिकेट टीम की सदस्य मिताली राज भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुईं।
राम भजनों ने बांधा समां
सिंगर सोनू निगम ने अयोध्या के राम मंदिर में राम भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका राम गीत गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। अपनी गायिकी से सिंगर ने सभी को राममय किया। वहीं अनुराधा पौडवाल ने अयोध्या के राम मंदिर परिसर में राम भजन गाया। उनकी गायकी सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सिंगर कैलाश खेर ने राम का भजन गाया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में राम का सुंदर गाना गाकर सबको राममय किया। जबकि, शंकर महादेवन ने साधु संतों और आम लोगों के बीच ‘राम भजन’ की प्रस्तुती दी। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम भजन गाया।
4 Comments