ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- बार-बार एक ही सवाल पूछने पर भी कमलनाथ नहीं दे रहे जवाब, वचन पत्र में झूठे वादे कर वोट ले लिए

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से एक बार फिर सवाल पूछा है। सीएम ने कहा कि- मैं एक सवाल बार-बार कमलनाथ जी से पूछ रहा हूं। वह जवाब नहीं दे रहे हैं जब तक वह जवाब नहीं देंगे मैं सवाल पूछता रहूंगा। 1000 रुपए जो हमने मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना के देना प्रारंभ किए थे। सरकार में आते ही आपने उन गरीब बहनों से क्यों छीन लिए।

गरीब बहनों से उनके हक के पैसे क्यों छीनें : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए, 2017 में अत्यंत पिछड़ी जनजाति की बहने, जो जनजाति समाज से आती थी। उनके 1000 रुपए जो हमने मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना के देना प्रारंभ किए थे। सरकार में आते ही जो मैं 1000 रुपए महीना देता था। कमलनाथ जी आपने उन गरीब बहनों से क्यों छीन लिए। वह जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन धोखा दिया, छल किया, कपट किया। बहनों के हजार रुपए छुड़ा लिए और अब बहनों की बात करते हो।

वचन पत्र में झूठे वादे करके वोट ले लिए: सीएम

वचन पत्र में कमलनाथ जी आपने वादा किया था। गंभीर रूप से बीमार महिलाएं, जो काम करने की क्षमता खो चुकी हैं, उनको जीवन भर, भरण पोषण के लिए योजना बनाएंगे। कौन सी योजना बनाई? जो योजना बनी थी वह छीन ली और झूठा वादा करके उस समय वोट ले लिए, जनता को जवाब देना चाहिए।

MP की दो जल योद्धाओं को दी बधाई: सीएम

मध्य प्रदेश में सरकार के साथ समाज के कई भाई-बहन भी निरंतर सकारात्मक और प्रदेश बनाने के काम में जुटे हुए हैं। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है। मध्य प्रदेश के दो जल योद्धाओं अनिता चौधरी जी और गंगा राजपूत जी और सरपंच नीतू परिहार जी को जल संरक्षण में विशिष्ट योगदान के लिए स्वच्छ स्वजल शक्ति सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।

समाज-सरकार मिलकर ही प्रदेश को बनाता है: सीएम

स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के खिड़की गांव के स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा हर घर में नल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की है और उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में नारी शक्ति का प्रयास पूरे देश के लिए एक मिसाल है। मैं श्रीमती मंजू जी और उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई देता हूं।

छिंदवाड़ा जिले की जल सखी अनिता चौधरी को पाइप जलापूर्ति के मेंटेनेंस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। उनके प्रयासों से जिले का ग्राम गढ़मऊ हर घर जल ग्राम घोषित हुआ है। मैं इन सभी साथियों को बधाई देता हूं। इन्होंने मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है। यह प्रयास निरंतर जारी रहे समाज और सरकार मिलकर ही प्रदेश को बनाता है।

सीएम ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी के विचार, उनकी सोच, उनका चिंतन, उनके काम केवल देश और देश की जनता के कल्याण के लिए होते हैं। उन्होंने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। जो भ्रष्टाचार कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। पहले नेता अगर अपराध करते थे तो कार्रवाई नहीं होती थी। पीएम मोदी ने कहा कोई भी हो कितना ही बड़ा हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पीएम को पत्र लिखने के बजाय भ्रष्टाचार मत करो। भ्रष्टाचार नहीं करोगे तो कार्रवाई नहीं होगी और करोगे तो देश की जनता भी मानती है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज का कमलनाथ से सवाल, कहा- आपने सरकार आते ही बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के खाते में 1 हजार रुपए डालना क्यों बंद किया… जवाब दें

संबंधित खबरें...

Back to top button