जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना : गर्भवती की मौत के बाद स्वीपर ने पेट चीरकर निकाला शिशु, VIDEO वायरल होने पर मचा हड़कंप

जबलपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पनागर थाना क्षेत्र में एक 8 माह की मृत गर्भवती महिला का पेट चिरवाकर बच्चे को बाहर निकलवाया। ससुराल वाले बहू अंतिम यात्रा को लेकर श्मशानघाट पहुंचे। यहां एक स्वीपर को बुलाया और उसने गर्भवती के पेट को ब्लेड से चीरा और​ शिशु के शव को बाहर निकाला। इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।

इस मामले की शिकायत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका के मायके वालों ने वीडियो पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। अब रूह कंपा देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

17 सितंबर को हुई थी महिला की मौत

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची मृतका की मां गौरा बाई ने बताया कि उसकी बेटी राधा बाई की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर निवासी गोपी पटेल से हुई थी। शादी के बाद से ही उस पर बाइक और अन्य सामान लाने की डिमांड कर रहे थे। साथ ही उसे परेशान भी करते थे। वह 8 माह की गर्भवती थी। इसी दौरान विगत 17 सितंबर को अचानक राधा बाई की मौत हो गई। वहीं इस मामले में पनागर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

स्वीपर ने मृत महिला का ब्लेड से पेट चीरा और बच्चे को निकाला।

स्वीपर ने ब्लेड से चीरा मृतका का पेट

गौरा बाई ने बताया कि ससुराल वालों ने 17 सितंबर को राधा की मौत की सूचना दी थी, जिसके बाद वह श्मशान घाट पहुंचे थे। अर्थी को एक स्थान पर रखकर राधा के ससुराल वालों ने एक स्वीपर को बुलाया। स्वीपर से ब्लेड से राधा के पेट को चिरवाया। स्वीपर ने कई बार पेट में ब्लेड चलाकर शिशु को निकालने का प्रयास किया।

शिशु गर्भ (बच्चादानी) सहित बाहर आ गया। इसका वीडियो वहां किसी ने बना लिया। गर्भ को काटकर शिशु के मृत शरीर को अलग किया गया। इसके बाद जहां राधा का अंतिम संस्कार किया गया, वहीं बाजू में मृत शिशु के शव को दफना दिया गया।


मां ने एसपी कार्यालय में दिया वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। यही वीडियो लेकर राधा की मां गौरा और उसकी बहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि जरुरत पड़ने पर दफन किए गए शिशु के शव को निकलवा कर जांच कराई जा सकती है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: देवास में रूह कंपा देने वाली घटना : कार में जिंदा जली पत्नी, पति ने कूदकर बचाई जान; VIDEO देखें भयावह हादसा

ससुरालवालों ने दी ये दलील

पनागर पुलिस ने बताया कि मायके और ससुराल पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की है। ससुरालवालों कहा कि हिंदू रीति-रिवाज में दाह संस्कार अलग-अगल होता है, इसीलिए ऐसा किया। अब हम इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं। इसके बाद ही एफआईआए दर्ज करेंगे। स्वीपर पर भी केस किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button