
भोपाल। एक बार फिर हनीट्रेप मामला राजधानी भोपाल में गूंज रहा है। इस बार कहानी भेल कारखाने में काम करने वाले आर्टीजन की है। जिसे हनीट्रैप में फंसाकर 4 लोगों की गैंग ने 20 लाख रुपये की अड़ीबाजी करते हुए 1 लाख 54 हजार 500 रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने पुलिस की वर्दी और पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया। शिकायत आने पर गोविंदपुरा पुलिस ने 2 युवतियों समेत 4 आरोपियों के खिलाफ मारपीट और ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
दोस्त ने मिलवाया था महिला से
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार घटना 41 साल के एस. सेन्थिल कुमार के साथ हुई, जो भेल में आर्टीजन के पद पर हैं। वे गोविंदपुरा में भेल के सरकारी आवास में रहते हैं। उनकी पत्नी को डिलीवरी हुई है, इसलिए जनवरी से वह तमिलनाडु में अपने पैतृक गांव में रह रही हैं। सेन्थिल इस महीने के पहले सप्ताह में एक दोस्त के जरिए एक महिला से मिले। बाद में दोनों फोन पर बात करने लगे। 15 अप्रैल की शाम सात बजे वह महिला सेंथिल से मिलने उनके घर पहुंची और अपनी एक परिचित ग्रेजुएट युवती की नौकरी लगवाने की बात कही। उसके बाद सेन्थिल और महिला उस युवती के कटारा हिल्स स्थित घर पहुंचे और उस लड़की को साथ लेकर घर लौट आए. इसके बाद तीनों बैठकर बात करने लगे।

पुलिस की वर्दी में पहुंचा युवक
रात साढ़े 10 बजे सेन्थिल के घर का दरवाजा खटखटाया गया। सेन्थिल ने दरवाजा खोला तो पुलिस की वर्दी पहने एक युवक और उसके साथी ने घर की तलाशी लेने की बात कही। दोनों ने कहा कि घर में महिलाओं के होने की शिकायत मिली है। सेन्थिल के मना करने के बाद भी दोनों युवक जबरन अंदर घुसे और महिलाओं को देखकर सेन्थिल के साथ गाली-गलौज करने लगे। वर्दी वाले के पूछने पर महिला ने बताया कि वह सेन्थिल की दोस्त है और मिलने आई है, जबकि दूसरी युवती ने कहा कि उसकी उम्र 16 साल है और वह लोग उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर दोनों युवकों ने सेन्थिल को गोविंदपुरा थाने चलने को कहा।
20 लाख की अड़ीबाजी, डेढ़ लाख लेकर फुर्र
सेन्थिल के गिड़गिड़ाने पर पुलिस वर्दी पहने युवक ने 20 लाख रुपये की मांग की। इस दौरान सादे कपड़े पहना व्यक्ति दोनों महिलाओं से अलग कमरे में बातचीत करता रहा। सेन्थिल इस दौरान बुरी तरह डर गए। 20 लाख रूपए न होने की बात सुन दोनों युवक सेन्थिल से ढाई लाख रुपये की मांग करने लगे। सेन्थिल ने कहा कि वह दो-तीन दिन में पैसे दे देंगे, लेकिन दोनों युवक अड़ गए। दोनों ने सेन्थिल की अलमारी खुलवा कर अंदर रखे 23 हजार पांच सौ रुपए निकाल लिए। दोनों ने सेन्थिल का टीएम कार्ड और डेबिट कार्ड लेकर उसका पासवर्ड भी पूछ लिया। इसके बाद सादे कपड़े वाला युवक बाहर गया और एटीएम से 16 हजार और क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लाया। रात करीब साढ़े बारह बजे वह लौटा और उसके बाद चारों वहां से चले गए।
11 दिन बाद एफआईआर
जाने से पहले आरोपियों ने सेन्थिल को शिकायत करने पर झूठे केस मे फंसाने की धमकी भी दी। जब दोनों युवक घर से जाने लगे तो तो उन्होंने महिलाओं से बोला कि तुम हमारे बाद जाना, उसके थोड़ी देर बाद दोनो महिलाएं भी चली गई। बाद में सेन्थिल को समझ आया कि महिलाओं ने अपने साथियों की मदद से उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर लूट लिया है। आखिरकार मंगलवार रात को उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और पुलिस की पांच टीमें इन्हें जल्द गिरफ्तार करने में जुटी हैं।
ये भी पढ़ें – अनोखा स्टार्टअप – “रोटी का करोबार”, होती है एडवांस बुकिंग, होम डिलीवरी भी उपलब्ध